विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ बढ़ाएं नामांकन

शिक्षकों के घर-घर सर्वे व शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:52 PM (IST)
विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ बढ़ाएं नामांकन
विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ बढ़ाएं नामांकन

संतकबीर नगर: बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षाधिकारियों की बैठक शनिवार को बीएसए कार्यालय में हुई। यहां प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छात्र संख्या व विभागीय योजनाओं की समीक्षा हुई। शिक्षकों के घर-घर सर्वे व शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया गया।

प्रभारी बीएसए गिरीश कुमार सिंह सभी खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) के कार्यों की समीक्षा की। प्रधानाध्यापकों के बैठक, शिक्षकों के प्रशिक्षण, कायाकल्प, प्रेरणा ऐप पर विस्तार से चर्चा हुई। बच्चों के नामांकन व शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जाए। उन्होंने विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प से सुविधा बढ़ाने के साथ निर्धारित पैरामीटर पर कार्य कराने का दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर बीईओ ऋषिकेश सिंह, अनूप कुमार त्रिपाठी, ध्रुव जायसवाल, जनार्दन प्रसाद, धीरेंद्र त्रिपाठी, अर्जुन प्रसाद वर्मा, बंशीधर सिंह, गीतांजली, आशीष कुमार सहित विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का अंकपत्र उपलब्ध

संतकबीर नगर: माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का अंक पत्र प्राप्त हो गया है। कार्यालय से प्रधानाचार्यों को देकर वितरण कराया जा रहा है। यह जानकारी शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि जो प्रधानाचार्य अंक पत्र नहीं प्राप्त किए हैं वह सोमवार तक इसे लेकर वितरण सुनिश्चित कराएं। विद्यालय में मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी का पालन कराना आवश्यक होगा। इंटरमीडिएट में 32 ने छोड़ी अंग्रेजी की अंक सुधार परीक्षा

संतकबीर नगर: माध्यमिक शिक्षा परिषद की अंक सुधार परीक्षा शनिवार को सातवें दिन जनपद के तीनों केंद्रों पर इंटरमीडिएट में अंग्रेजी की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में पंजीकृत 199 में से 32 ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। मुख्य विषय की परीक्षा होने के कारण केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरे समय मौजूद रहे। मानीटरिग सेल से आनलाइन निगरानी होती रही। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण करके जायजा लेते रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि पंजीकृत परीक्षार्थियों की परीक्षा समय सारणी के अनुसार राम विभूति द्वाबा विकास इंटर कालेज धनघटा, राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद व डीएवी इंटर कालेज मेंहदावल में कराई जा रही है। छह अक्टूबर को परीक्षा समाप्त होने के बाद सील बंद उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी