यहां चूके तो चली जाएगी जान

धर्मसिंहवा क्षेत्र में सड़कों व पुलिया की हालत बेहद खराब है। लोग जैसे- तैसे करके आवागमन करने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
यहां चूके तो चली जाएगी जान
यहां चूके तो चली जाएगी जान

संत कबीरनगर : धर्मसिंहवा क्षेत्र में सड़कों व पुलिया की हालत बेहद खराब है। लोग जैसे- तैसे करके आवागमन करने को मजबूर हैं। जिम्मेदारों की तंद्रा नहीं टूट रही है। सांथा विकास खंड के टोटहा गांव में स्थित पिपरी पुलिया बीते छह माह से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, लेकिन उसकी मरम्मत को लेकर महकमा संजीदा नहीं है।

पुलिया एक दर्जन से ज्यादा गांवों को आपस में जोड़ती है, जिसके कारण लोगों को मजबूरी में इसी टूटी हुई पुलिया से आवागमन करना पड़ता है। पुलिया की वर्तमान स्थिति यह है कि इस पुलिया से पैदल सवार व साइकिल चालक जैसे-तैसे गुजर पाते हैं क्योंकि पुलिया पूरी तरह से टूट गई है। पुलिया के छत की लोहे की सरिया तक साफ दिखाई दे रही है। काफी समय से इस सड़क से चारपहिया वाहन व मोटरसाइकिल सवारों ने आवागमन करना बंद कर दिया है। दिन में तो जैसे-तैसे करके लोग इधर से गुजर जाते हैं लेकिन रात्रि के समय यहां से आवागमन करना अपनी जान जोखिम में डालना है। पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे हैं, लेकिन अभी तक इस जर्जर पुलिया के मरम्मत की सुधि जिम्मेदारों द्वारा नहीं ली गई है। मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया के बारे में जानकारी मिलने के बाद संबंधित विभाग को स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया गया है। परियोजना की स्वीकृति मिलते ही नए सिरे से पुलिया का निर्माण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी