कोरोना की जांच में तीन संक्रमित तो 1837 मिले निगेटिव

नौ ब्लाकों में से मात्र दो ब्लाक में ही संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:11 PM (IST)
कोरोना की जांच में तीन संक्रमित तो 1837 मिले निगेटिव
कोरोना की जांच में तीन संक्रमित तो 1837 मिले निगेटिव

संतकबीर नगर : कोरोना मिलने की रफ्तार थम गई है। जनपद कोरोना से मुक्ति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 1840 लोगों की जांच रिपोर्ट में 1837 लोग निगेटिव मिले। मात्र तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके साथ ही सात लोग कोरोना से ठीक भी हो गए। अच्छी खबर यह है कि जनपद के नौ ब्लाकों में से मात्र दो ब्लाक में ही संक्रमित मिले हैं।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घटी है। मंगलवार को खलीलाबाद ब्लाक में दो और सेमरियावां ब्लाक में एक संक्रमित मिला है। जून माह के अधिकतर दिनों में संक्रमितों की संख्या इकाई में ही मिल रही है। इसके साथ ही ठीक होने वालों की तादाद अधिक है। जिले में अभी तक 8120 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से 7967 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में मात्र नौ लोगों का इलाज चल रहा है। गोरखपुर मेडिकल कालेज व अन्य जगहों पर नौ, बस्ती के कैली अस्पताल में दो और लखनऊ में जिले के तीन संक्रमितों की दवा हो रही है। इसके साथ ही 34 लोग घरों में रहकर इलाज कर रहे हैं। जांच के लिए लखनऊ केजीएमसी भेजे गए

आरटीपीसीआर की 1059 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 2193 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

संतकबीर नगर : कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है। मंगलवार को जिले के 11 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1383 युवाओं समेत 2193 को टीका लगा। इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 810 लोगों ने भी केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाया। हालांकि केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो में टीका को लेकर कम रूचि दिखाई दे रही है। जिसके लिए अब गांव में भी कैंप लगाया जायेगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस. रहमान ने बताया कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीका लग रहा है। मंगलवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 800 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लक्ष्य से अधिक 1383 युवाओं को टीका लगा। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 1250 का लक्ष्य रखा था, इसमें 810 लोगों ने टीका लगवाया। अब गांव में लोगों को टीका के लिए प्रेरित करने के लिए आशा, एएनएम के अलावा धर्मगुरुओं को भी लगाया जा रहा है ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी