कछार क्षेत्र में सीएचसी निर्माण की जगी आस

मेंहदावल विधायक के पत्र पर शासन स्तर पर शुरू हुई कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:57 PM (IST)
कछार क्षेत्र में सीएचसी निर्माण की जगी आस
कछार क्षेत्र में सीएचसी निर्माण की जगी आस

संतकबीर नगर : मेंहदावल के कछार क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यहां पर लंबे अरसे बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निर्माण की कार्रवाई शासन स्तर पर तेज हो गई है। कछार क्षेत्र में अस्पताल का निर्माण होने से लोगों को लगभग बीस किमी दूरी तय करके मेंहदावल तहसील मुख्यालय पर स्थित सीएचसी में उपचार कराने के लिए नहीं आना पड़ेगा। स्थानीय क्षेत्र में अस्पताल होने से लोगों को गोरखपुर जनपद व मेंहदावल तहसील मुख्यालय तक की लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल ने बीते 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पत्र देकर बढ़या ठाठर के पूर्वी कछार क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराने की मांग किया था। मुख्यमंत्री को दिए पत्र में उन्होंने लिखा था कि कछार क्षेत्र की व्यापक आबादी, जन घनत्व एवं जन स्वास्थ्य की आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल बनाया जाना बेहद आवश्यक है। स्थानीय स्तर पर सरकारी अस्पताल होने से लोगों को फायदा मिलेगा। आकस्मिक बीमारी व घटना होने पर तत्काल लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। सीएचसी निर्माण कराने के लिए मेंहदावल तहसील प्रशासन ने मुफ्त भूमि भी उपलब्ध कराई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी आरएन सिंह ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पूरे मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में कार्रवाई तेज हुई है। उपरोक्त मामले में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के द्वारा मुफ्त भूमि का परीक्षण करने एवं अस्पताल निर्माण कराने के संदर्भ में जिम्मेदारों से आख्या मांगी गई है। अस्पताल निर्माण की कार्रवाई तेज होने से कछार क्षेत्र के लोगों को सीएचसी निर्माण की आस जगी है। विधायक ने बताया कि कछार क्षेत्र के निवासी लंबे समय से अस्पताल निर्माण की मांग कर रहे थे। जिसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री से मिलकर अस्पताल निर्माण की मांग की गई थी। अस्पताल निर्माण की कार्रवाई तेज है। उम्मीद है कि बहुत जल्द सीएचसी निर्माण कराने को लेकर आदेश जारी होगा।

chat bot
आपका साथी