परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेगा खुशहाल परिवार दिवस

जिले के 28 स्वास्थ्य इकाइयों पर आज आयोजित होगा यह दिवस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:36 PM (IST)
परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेगा खुशहाल परिवार दिवस
परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेगा खुशहाल परिवार दिवस

संतकबीर नगर: अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डा. मोहन झा ने बताया कि सोमवार को जनपद के दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत 28 स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। आम जनमानस को परिवार नियोजन की सेवाओं से जोड़ने तथा उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह दिवस आयोजित किया जा रहा है।

एसीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य इकाइयों के कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद से तथा उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) के तकनीकी सहयोग से जिले में परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। शासन के दिशा-निर्देश पर प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। इसमें हौसला साझेदारी के तहत कार्य कर रहे निजी चिकित्सालयों को भी आयोजन से जोड़ा गया है। चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया गया है कि परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने वाले दंपती का स्वास्थ्य इकाइयों पर सम्मान किया जाए। उनके अनुभव को साझा किया जाएं। उन्होंने बताया कि जो लोग इन सेवाओं को अपनाना चाहते हैं, वह निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों तक पहुंचने के लिए क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता का सहयोग ले सकते हैं। डा. अमित भारती को मिला भाषा सम्मान

संतकबीर नगर: हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के हिदी के विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार भारती को लखनऊ स्थित भाषा संस्थान के निदेशक हरिबख्श सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष डा.राज नारायण शुक्ल ने बीते शुक्रवार को आनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे शिक्षकों व हिदी प्रेमियों में खुशी है।

डा. अमित भोजपुरी का स्वनिमिकीय अध्ययन, हिदी उपन्यास व आदिवासी विमर्श, समाज शास्त्री निकष और कमलेश्वर की कहानियां जैसी पुस्तक लिख चुके हैं। बहरहाल इनके सम्मानित होने पर महाविद्यालय के प्रबंध सचिव विनोद कुमार रुंगटा, प्राचार्य डा. मंजू मिश्रा, विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. पूर्णेश नारायण सिंह, डा. डीएन पांडेय, डा. विजयकृष्ण ओझा, डा. विजय राय, डा. संध्या, डा. अमरनाथ पांडेय, डा. विजय मिश्र, डा. चंद्रभान, माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी आदि ने खुशी जताई।

chat bot
आपका साथी