ईंट व्यवसायियों के हित पर ध्यान दें सरकार

बैठक खत्म होने के बाद इन लोगों ने होटल के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:18 PM (IST)
ईंट व्यवसायियों के हित पर ध्यान दें सरकार
ईंट व्यवसायियों के हित पर ध्यान दें सरकार

संतकबीर नगर : ईंट निर्माता समिति की बैठक रविवार को खलीलाबाद बाईपास स्थित एक होटल में हुई। इसमें जिले भर के सभी ईंट-भट्ठा व्यवसायी शामिल हुए। ईंट पर जीएसटी का दर बढ़ाने, आनलाइन रायल्टी जमा करने, न्यायालय द्वारा ईंट भट्ठों के बंदी आदेश तथा प्रदेश व राष्ट्र स्तरीय ईंट भट्ठा संघ की सदस्यता के संबंध में चर्चा की गई। बैठक खत्म होने के बाद इन लोगों ने होटल के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया।

संगठन के जिलाध्यक्ष रवि उदय पाल ने कहा कि ईंट व्यवसायी जीएसटी दर बढ़ाने से काफी आक्रोशित थे। इसे वापस लिया जाना चाहिए। जिस तरह भट्ठा स्वामियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भट्टा स्वामियों की विभिन्न मांगों के संबंध सरकार से जल्द ही वार्ता की जाएगी। सरकार इनके हितों पर ध्यान दें। ईंट निर्माताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए संघर्ष जारी रखा जाएगा। इस मौके पर दिनेश सिंह, रामअशीष उपाध्याय, सुभाष जैन, योगेंद्र सिंह, दीपू यादव, गुलाम हुसैन, ब्रजेश यादव, मन्नू पांडेय,अनूप कुमार जैन, सुधीर जैन , अमरेश सिंह, सर्वजीत यादव,मनोज तिवारी, शमशाद अहमद, सगीर अहमद, राजेश कुमार, शैलेंद्र चौधरी, मृत्युंजय सिंह, जमील अहमद, बेचन कुमार, सुशील प्रसाद, हाजी इकबाल अहमद, अनिल कृपलानी आदि मौजूद रहे। लेखपालों का धरना समाप्त, काम पर वापस लौटे

जासं, मेंहदावल, संतकबीर नगर: एडीएम मनोज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में रविवार को मेंहदावल के एसडीएम व यहां के धरना देने वाले लेखपालों के साथ वार्ता की। एडीएम के समझाने-बुझाने पर लेखपालों ने धरना समाप्त कर दिया। ये सोमवार से काम करना शुरू कर देंगे। एसडीएम पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए लेखपाल पांच दिन से मेंहदावल तहसील परिसर में धरना दे रहे थे। इससे सरकारी कार्य पर बुरा असर पड़ा था। एडीएम ने कहा कि लेखपालों ने धरना समाप्त कर दिया है। अब ये पूर्व की भांति सोमवार से सरकारी कामकाज करना शुरू कर देंगे।

chat bot
आपका साथी