आनलाइन तीन लाभार्थियों को 35 लाख रुपये ऋण का मिला स्वीकृति पत्र

सीएम ने आनलाइन ऋण व टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:22 PM (IST)
आनलाइन तीन लाभार्थियों को 35 लाख रुपये ऋण का मिला स्वीकृति पत्र
आनलाइन तीन लाभार्थियों को 35 लाख रुपये ऋण का मिला स्वीकृति पत्र

संतकबीर नगर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आनलाइन ऋण व टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले के तीन लाभार्थियों को 35 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। वहीं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत दो लोगों को टूल किट्स वितरित किया गया। इन पांच लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दिखीं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व एक जिला-एक उत्पाद(ओडी-ओपी) इन तीन योजनाओं के जरिए प्रदेश में लोगों को रोजगार दिलाया गया। विभिन्न योजनाओं के जरिए समाज के सभी तबके के लोगों का विकास करने के लिए सरकार जुटी हुई है। सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर सरकार कार्य कर रही है। कलेक्ट्रेट के एनआइसी में इस कार्यक्रम में मौजूद एडीएम मनोज कुमार सिंह व सीडीओ अतुल मिश्र ने बघौली ब्लाक के लेडुआ-महुआ गांव के इजराइल को आलमारी बनाने वाला उद्योग स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख रुपये का ऋण का स्वीकृति पत्र दिया गया। खलीलाबाद ब्लाक के रेरुआखोर गांव के राधेश्याम को ग्रील व पेंटिग उद्योग लगाने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत पांच लाख रुपये ऋण का स्वीकृति पत्र दिया गया। जबकि खलीलाबाद ब्लाक के कर्री गांव के अरबी हसन को होजरी उद्योग के लिए एक जनपद-एक उत्पाद(ओडी-ओपी)योजना के तहत पांच लाख रुपये का ऋण का स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके अलावा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत खलीलाबाद ब्लाक के सिकरी गांव के राजमिस्त्री तीजू व इसी गांव के बढ़ई का काम करने वाले गंगाराम आदि दो कारीगरों को टूल किट्स दिया गया। इन पांच लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दिखीं। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, प्रधान सहायक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव व वरिष्ठ सहायक आशीष सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

---------------------

chat bot
आपका साथी