चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गोरखपुर का युवक गिरफ्तार

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत छरांछ के निवर्तमान प्रधान रामवृक्ष व पंचायत सचिव को घपलेबाजी में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 15 दिन के अंदर संतोषजनक जवाब न मिलने पर भू-राजस्व की भांति वसूली की कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:22 PM (IST)
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गोरखपुर का युवक गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गोरखपुर का युवक गिरफ्तार

संतकबीर नगर: महुली पुलिस ने बुधवार को लखनापार तिराहे पर दबिश देकर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गोरखपुर जिले के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया।

महुली थाने के पुलिस कर्मी बुधवार को लखनापार तिराहे के निकट वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दरम्यान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगा। इस प्रयास में उसे पकड़ लिया गया। मांगने पर युवक कागजात नहीं दिखा सका। पूछने पर उसने अपना नाम-पता छविलाल उर्फ छब्बे पुत्र सागर निवासी मैनाभागर थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर बताया। वह कुछ दिन पूर्व अपने साथी अनुज यादव पुत्र पारस यादव निवासी बुढि़यावारी, थाना- चिलुआताल, जनपद-गोरखपुर के साथ मिलकर सहजनवां के पास स्थित एक मैरिज हाल के निकट से मोटरसाइकिल चोरी की थी। नंबर प्लेट बदलकर इसे बेचने की फिराक में था।

घपलेबाजी में निवर्तमान प्रधान और सचिव को नोटिस

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत छरांछ के निवर्तमान प्रधान रामवृक्ष व पंचायत सचिव को घपलेबाजी में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 15 दिन के अंदर संतोषजनक जवाब न मिलने पर भू-राजस्व की भांति वसूली की कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी हैं।

इस ग्राम पंचायत के मदारीजोत गांव के निवासी पलटन पुत्र तीरथ ने डीएम से विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर जल निगम के एक्सईएन वीपी सिंह व आरईडी-खलीलाबाद के अवर अभियंता गिरीश कुमार दूबे ने विकास कार्यों की जांच की थी। 19 फरवरी को डीएम को जांच रिपोर्ट सौंपी है। इसमें मानपुर में रंजीत सिपाही के खेत तक खड़ंजा कार्य के एवज में 14वें वित्त से 85390 रुपये भुगतान लिया गया। मिट्टी कार्य पर कुल व्यय का 50 फीसद यानी 4669 रुपये दुरुपयोग हुआ है। झीनक के घर से महेश के घर तक नाली व उस पर ढक्कन मरम्मत कार्य पर 81015 रुपये भुगतान लिया गया है। इस कार्य में 6146 रुपये दुरुपयोग हुआ है। इन दोनों कार्यों में 10815 रुपये हड़प लिया गया है। डीएम ने कहा कि विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी