नाश्ता-भोजन के साथ मुफ्त में मिलेगा प्रशिक्षण

संतकबीर नगर जनपद के बेरोजगार युवकों व युवतियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अलग-अलग दो ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा। मकान में रहने नाश्ता-भोजन के साथ ही वर्दी पढ़ने के लिए किताब भी मुफ्त मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:45 PM (IST)
नाश्ता-भोजन के साथ मुफ्त में मिलेगा प्रशिक्षण
नाश्ता-भोजन के साथ मुफ्त में मिलेगा प्रशिक्षण

संतकबीर नगर: जनपद के बेरोजगार युवकों व युवतियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अलग-अलग दो ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा। मकान में रहने, नाश्ता-भोजन के साथ ही वर्दी, पढ़ने के लिए किताब भी मुफ्त मिलेगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन याप9 करने वालों को योजना का लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें रोजगार दिलाने में भी मदद की जाएगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत वित्तीय सत्र 2020-21 में जनपद के 96 लाभार्थियों को रिटेल सेल्स एसोसिएट व आफिस सेक्रेटरी ट्रेड में कैंपियरगंज-गोरखपुर में आवासीय सुविधा के साथ मुफ्त में प्रशिक्षण मिलेगा। मकान में रहने, नाश्ता-भोजन, वर्दी, पढ़ने के लिए किताबें भी मुफ्त में मिलेगी। इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 35 साल, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। ऐसे आवेदकों को तहसील से जारी 46 हजार रुपये से कम आय व शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, अंत्योदय राशन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, आधार कार्ड, निवास, जाति प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक की छाया प्रतिलिपि, पासपोर्ट साइज में पांच रंगीन फोटो के साथ आवेदन पत्र विकास भवन स्थित कौशल विकास मिशन के कार्यालय में जल्द जमा करना होगा। कौशल विकास मिशन के एमआइएस मैनेजर धीरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि बेरोजागर युवकों-युवतियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इसका वह फायदा उठा सकते हैं। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

हाईलाइटर

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रोजगार दिलाने में भी मदद की जाएगी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत मिलेगा लाभ

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले युवाओं को मिलेगा लाभ ---------------------------

chat bot
आपका साथी