एकता की प्रतीक है कबीर की धरती : करपात्री जी महाराज

संतकबीर नगर जनपद कबीर की धरती है। यहां पर हिदू व मुस्लिम भाईचारा का समरसता दिखाई देता है ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:06 AM (IST)
एकता की प्रतीक है कबीर की धरती : करपात्री जी महाराज
एकता की प्रतीक है कबीर की धरती : करपात्री जी महाराज

संत कबीरनगर : शनिवार को भारतीय हिदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता करपात्री जी महाराज ने जनपद में प्रथम आगमन पर कहा कि संतकबीर नगर जनपद कबीर की धरती है। यहां पर हिदू व मुस्लिम भाईचारा का समरसता दिखाई देता है । मगहर में कबीरदास जी ने सदेह समाधि ली थी । जिससे लोगो को सीख लेनी चाहिए । आए दिनों साधु व संतों की हत्याएं हो रही हैं जिसे बंद होना चाहिए ।

अयोध्या स्थित गुप्तार घाट और पालघर मे हुई संतों की हत्या, महाराष्ट्र मे एक संत का गला काटकर हत्या करना यही नही पालघर में पीट-पीटकर साधुओं को मार डाला गया। जानबूझकर कोरोना बीमारी फैलाने वाले तब्लीगी जमात प्रमुख को सरकार नहीं पकड़ रही है, जिससे कि लोगो में भय बना हुआ है । इस अवसर पर आनंद शंकर पाठक, परमात्मा दूबे,गौरव दूबे, घनश्याम पाठक, नंद किशोर तिवारी, ओम दूबे, श्री दूबे, शंकर शरण पाठक,सतीश पाठक समेत अनेक लोग मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी