सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरे में बिड़हरघाट मंदिर

तहसील क्षेत्र में बह सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से नदी और बांध के बीच स्थित गांव निवासियों को बाढ़ की आशंका सताने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरे में बिड़हरघाट मंदिर
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरे में बिड़हरघाट मंदिर

संत कबीरनगर : तहसील क्षेत्र में बह सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से नदी और बांध के बीच स्थित गांव निवासियों को बाढ़ की आशंका सताने लगी है। नदी का पानी बिड़हरघाट मंदिर तक पहुंच गया है। इससे मंदिर की सुरक्षा का खतरा पैदा हो गया है।

तहसील क्षेत्र में बुधवार को सरयू नदी का जलस्तर 79.70 मीटर रहा। यह खतरे के निशान से 35 सेमी ऊपर रहा। गुरुवार को जलस्तर में बढ़ोतरी होकर 79.80 मीटर हो गई जो अब खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर है।खतरे का निशान तुर्कवलिया में लगे गेज के अनुसार 79.35 मीटर माना गया है। शुक्रवार को भी नदी के जलस्तर में बढ़त जारी रही। माह भर में लगातार तीसरी बार फिर से फसलें डूबने लगी हैं। बिड़हर घाट मंदिर के पुजारी भुईंलोटन दास ने कहा कि मंदिर के तीन तरफ पानी घिर गया है। यदि इसी स्तर से बढ़त जारी रही तो एक दो दिन में यह डूब जाएगा।

chat bot
आपका साथी