चेहरे पर मास्क और शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं

शहर हो या देहात तमाम दुकानों में कोविड गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:29 PM (IST)
चेहरे पर मास्क और शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं
चेहरे पर मास्क और शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं

संतकबीर नगर : जनपद कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हो गया है। पिछले डेढ़ माह में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है। नौ लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इन सबके बाद भी अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। लोग सेहत की सुरक्षा के प्रति उदासीन होते जा रहे हैं। शहर हो या देहात, दुकानों में भीड़ जुट रही है। लोगों के चेहरे पर न तो मास्क रहता है और न ही लोग शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील कर रहे हैं, लेकिन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। ग्राहक ही नहीं कारोबारी भी बरत रहे लापरवाही

खलीलाबाद शहर के चंद्रशेखर तिराहा, मुखलिसपुर तिराहा, गोला बाजार, बैंक रोड, मोती तिराहा, घोरखल, बरदहिया बाजार स्थित तमाम दुकानों पर हर दिन कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती हैं। इन स्थानों पर कई दुकानों में ग्राहक और कारोबारी बिना मास्क लगाए दिखते हैं। दो गज की दूरी बनाए रखने के बजाय सटकर बातें करते हुए सामान खरीदते हैं। इसी तरह की स्थिति खलीलाबाद-धनघटा राजकीय मार्ग पर केरमुआ, पायलपार, निखरकपार, देवरियागंगा, नौरंगिया, मैनसिर आदि स्थानों पर कई दुकानों पर दिखती है। शहर और देहात दोनों जगह लापरवाही बरती जा रही है। लापरवाही पड़ सकती है भारी

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से कोरोना पाजिटिव केस नहीं मिल रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना का खतरा कम हो गया है। कोविड गाइडलाइन का हमेशा पालन करें। इससे जिदगी को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। कोरोना कभी भी दस्तक दे सकता है। इससे लापरवाही ठीक नहीं है। कारोबारी, ग्राहक सहित सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। बगैर मास्क लगाए कहीं न निकलें। दो गज की दूरी पर विशेष ध्यान दें।

chat bot
आपका साथी