कुपोषण से मुक्ति के लिए संतुलित आहार की बताएं महत्ता

गोद लिए हुए गांवों का नियमित भ्रमण कर जायजा लेते रहे अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 11:18 PM (IST)
कुपोषण से मुक्ति के लिए संतुलित आहार की बताएं महत्ता
कुपोषण से मुक्ति के लिए संतुलित आहार की बताएं महत्ता

संतकबीर नगर: सीडीओ अतुल मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कुपोषण से जिले को मुक्त करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका गांव-गांव जाकर माता-पिता को संतुलित आहार की महत्ता बताएं। जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारी गोद लिए हुए गांवों का नियमित भ्रमण कर जायजा लेते रहें। इसके साथ ही इसकी रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराएं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक सितंबर से सात सितंबर तक ग्राम पंचायतों में पौधरोपण, ब्लाक स्तर पर उद्यान विभाग के सहयोग से किचन गार्डेन का प्रदर्शन, गर्भवती महिलाओं के पोषण के संबंध में बीएसए व डीआइओएस के सहयोग से स्लोगन प्रतियोगिता, आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थापित सर्वश्रेष्ठ पोषण वाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं आठ से 15 सितंबर तक सुपोषण के संबंध में राज्य स्तरीय वेबीनार, गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए ग्राम, ब्लाक व जनपद स्तर पर रेसीपी प्रतियोगिता, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों का वजन तौला जाएगा, वाश-डे के तहत स्वच्छता व पोषण के लिए जागरूकता अभियान, प्रधान के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र स्वच्छता दिवस व गोदभराई का आयोजन किया जाएगा। जबकि 16 से 23 सितंबर तक संभव अभियान के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों के लिए ग्राम स्तर पर तीन दिवसीय पोषण उत्सव व प्रधान के सहयोग से पोषण पंचायत का आयोजन किया जाएगा। 24 से 30 सितंबर तक अति कुपोषित बच्चों में पौष्टिक आहार का वितरण, शिक्षकों के सहयोग से पोषण क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग स्तनपान व उपरी आहार पर जन जागरूकता कार्यक्रम तथा दो साल तक के बच्चों के लिए अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी