शुरू हुई नहर की खोदाई, 23 गांवों के लोगों को मिलेगा पानी

काश्तकारों के सहमत न होने के कारण अधूरी थी नहर की खोदाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:30 PM (IST)
शुरू हुई नहर की खोदाई, 23 गांवों के लोगों को मिलेगा पानी
शुरू हुई नहर की खोदाई, 23 गांवों के लोगों को मिलेगा पानी

संतकबीर नगर: मेंहदावल तहसील क्षेत्र के हरैया माइनर में स्थित 12.5 किमी लंबी नहर के पूर्ण होने का कार्य शुरू हो गया है। छुटे हुए 700 मीटर नहर की खुदाई जो पिछले 10 वर्षों से लंबित थी, उसको रविवार को उप जिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी व सिचाई विभाग के सहायक अभियंता कुमार गौरव ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से खोदाई शुरू करा दी। अब नहर की खोदाई पूरी हो जाने पर सांथा व धर्मसिंहवा क्षेत्र के 23 से अधिक गांवों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

सांथा के कवरकवरी गांव में यह नहर खोदी जा रही है। सिचाई विभाग के सहायक अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि वित्तीय सत्र 2009-10 में सिचाई विभाग के द्वारा सांथा में नहर खोदने की अनुमति मिली थी। विभाग के द्वारा काश्तकारों की जमीन का रजिस्ट्री बैनामा कराकर जमीन को अधिग्रहीत किया गया था। नहर की खोदाई शुरू हुई तो लगभग 80 काश्तकारों ने जमीन देने से मना कर दिया था। विभाग के द्वारा मुआवजा देने की पेशकश को भी काश्तकारों ने ठुकरा दिया था। मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया। सहमति बनाने का प्रयास किया गया लेकिन काश्तकार नहीं माने। इस मामले में काश्तकारों ने हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया। लंबे समय तक यह मुकदमा चला। वर्ष 2021 में अप्रैल में हाईकोर्ट ने काश्तकारों का मुकदमा खारिज कर किया। जिसके बाद से सिचाई विभाग व प्रशासन ने कई बार आम सहमति बनाने का प्रयास किया। वहीं काश्तकारों ने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया। रविवार को काश्तकारों को समझा-बुझाकर मुआवजा लेने के लिए विभाग ने उनको मना लिया। काश्तकारों की सहमति से छुटे हुए नहर की खोदाई काम शुरू हुआ। विभाग का दावा है कि इससे लगभग चार हजार किसानों को सिचाई की सुविधा मिल सकेगी। सिचाई समस्या को देखते हुए काश्तकारों के साथ वार्ता करके आम सहमति बनाकर नहर की खोदाई शुरू की गई है। नहर का कार्य पूर्ण होने से काफी किसानों को फायदा मिलेगा।

अजय कुमार त्रिपाठी-एसडीएम, मेंहदावल

chat bot
आपका साथी