जांच में 92 नए पाजिटिव मिले, इलाज से 108 संक्रमित हुए स्वस्थ

संतकबीर नगर जनपद में शनिवार को आई 1984 लोगों के जांच रिपोर्ट में 1892 निगेटिव व 92 नए पाजिटिव मिले। इलाज से 108 लोग स्वस्थ भी हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:37 PM (IST)
जांच में 92 नए पाजिटिव मिले, इलाज से 108 संक्रमित हुए स्वस्थ
जांच में 92 नए पाजिटिव मिले, इलाज से 108 संक्रमित हुए स्वस्थ

संतकबीर नगर : जनपद में शनिवार को आई 1984 लोगों के जांच रिपोर्ट में 1892 निगेटिव व 92 नए पाजिटिव मिले। इलाज से 108 लोग स्वस्थ भी हुए।

जनपद में अब तक मिले 7629 संक्रमितों में से 6629 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय 929 एक्टिव मरीज हैं, जिसका इलाज चल रहा है। अभी भी 1255 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार खलीलाबाद ब्लाक से अधिक मरीज दूसरे ब्लाक में मिले हैं। सबसे अधिक 25 मरीज मेंहदावल ब्लाक में मिले हैं। खलीलाबाद ब्लाक में संक्रमितों की संख्या 19 है। उन्होंने बताया कि जनपद के कोरोना एल-टू वार्ड में 70 मरीजों का इलाज चल रहा है। गोरखपुर मेडिकल कालेज व अन्य जगहों पर 39 मरीज भर्ती हैं। बस्ती के कैली अस्पताल में जनपद के नौ और लखनऊ में 21 गंभीर संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही 789 लोग अपने घरों में रहकर इलाज कर रहे हैं।

एसीएमओ ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने के कारण ही संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। रोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना चाहिए।

------------------- इन ब्लाकों में मिले मरीजों की स्थिति ब्लाक- संख्या खलीलाबाद- 19 बघौल- 11 नाथनगर- दो

मेंहदावल- 25 पौली - एक सेमरियावां- दो

हैंसर बाजार - 14 सांथा - सात बेलहरकला- दो अन्य- नौ

-------

हाईलाइटर

जांच रिपोर्ट में 1892 लोग मिले निगेटिव

अब तक मिले 7629 संक्रमितों में इलाज से 6629 लोग पूरी तरह से हो चुके हैं स्वस्थ

इस समय 929 एक्टिव मरीजों का चल रहा हैं इलाज

chat bot
आपका साथी