नपा कार्यालय के सामने अतिक्रमण, आवागमन में दिक्कत

संतकबीर नगर नगरपालिका परिषद खलीलाबाद कार्यालय के सामने सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण के कारण लोगों को रोजाना आने-जाने में दिक्कत होती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 05:18 PM (IST)
नपा कार्यालय के सामने अतिक्रमण, आवागमन में दिक्कत
नपा कार्यालय के सामने अतिक्रमण, आवागमन में दिक्कत

संतकबीर नगर : नगरपालिका परिषद खलीलाबाद कार्यालय के सामने सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण के कारण लोगों को रोजाना आने-जाने में दिक्कत होती है। अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने वाले इस निकाय के अधिकारियों की उदासीनता से इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। नागरिकों ने अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। गोंड महासभा की बैठक कल

संतकबीर नगर: अखिल भारतीय गोंड महासभा के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को खलीलाबाद के बैंक चौराहा के निकट दोपहर के तीन बजे से होगी। बैठक में संगठन की मजबूती व आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी रविवार को महामंत्री डा. कन्हैया ने दी है। लटकते जर्जर तारों से हो रही बिजली आपूर्ति

संतकबीर नगर: शहर के बंजरिया, स्टेशनपुरवा, सरौली, अचकपुरवा, मडया, पटखौली सहित अन्य स्थानों में लटकते जर्जर तारों के जरिए घरों में बिजली पहुंच रही है। वहीं कई स्थानों पर बांस-बल्ली में लगाए गए तारों को जरिए आपूर्ति की जा रही है। इससे हर समय जानमाल का खतरा बना रहता है। नागरिकों ने अधिशासी अभियंता से लटकते तारों को टाइट कराने की मांग की है। नालियों की नहीं हो रही नियमित सफाई, बढ़ी परेशानी

संतकबीर नगर: नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के गोला बाजार, घोरखल, तितौवा, बरदहिया बाजार, मीट मंडी मार्ग आदि स्थानों पर नालियों में कूड़ा-करकट एकत्र हो रहा है। इसकी नियमित रुप से सफाई न किए जाने से घरों से गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। इन नालियों के जाम होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है।

नागरिकों ने नाली की नियमित सफाई कराने की मांग की है। -----------------------

chat bot
आपका साथी