जर्जर बीज भंडार में बैठने से डरते हैं कर्मचारी

सेमरियांवा ब्लाक के बूधा खुर्द में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पूरी तरह से जर्जर हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:17 PM (IST)
जर्जर बीज भंडार में बैठने से डरते हैं कर्मचारी
जर्जर बीज भंडार में बैठने से डरते हैं कर्मचारी

संत कबीरनगर : सेमरियांवा ब्लाक के बूधा खुर्द में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पूरी तरह से जर्जर हो गया है। यहां बैठने से कर्मचारी डरते हैं। कब किसके ऊपर छत का प्लास्टर टूटकर गिर जाएगा पता नहीं चलता। बारिश का पानी बाहर नहीं अंदर आता है। भवन कमजोर होने के चलते लोग बाहर बरामदे में ही अपना काम निपटाते हैं। अंदर जाने में लोगों को डर लगता है।

सेमरियावां ब्लाक की 113 ग्राम पंचायतों के किसान बीज और कृषि विभाग की अन्य सेवाएं लेने के लिए यहां पहुंचते हैं, लेकिन यहां उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। आज भी बीज गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं है। चहारदीवारी तक नहीं बनी है। बीज भंडार के प्रभारी के अलावा यहां दर्जनभर तकनीकी सहायक और परियोजना प्रबंधक भी यहां बैठते हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के किसानों के कृषक अनुदान राशि की कंप्यूटर डेटा फीडिग भी यहीं होती है। किसानों को इतनी सारी सेवाएं देने वाला भवन उपेक्षित है। जर्जर भवन में बैठने से डर लगता है। इसलिए यहां की समस्याओं से जिला कृषि अधिकारी को अवगत कराया गया है। बाउंड्रीवाल बनवाने का भी अनुरोध किया गया है। बीज भंडार की उपयोगिता और यहां होने वाले कामों को देखकर अधिकारियों ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है।

सूरज वर्मा, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार।

chat bot
आपका साथी