बकाया राशि न जमा करने पर काटी गई 104 विद्यालयों की बिजली

अभियान चलाकर बिजली विभाग ने की कार्रवाई मचा हड़कंप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 06:41 PM (IST)
बकाया राशि न जमा करने पर काटी गई 104 विद्यालयों 
की बिजली
बकाया राशि न जमा करने पर काटी गई 104 विद्यालयों की बिजली

संतकबीर नगर: मेंहदावल में विद्युत विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। पिछले तीन वर्षों से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे परिषदीय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बिजली का कनेक्शन काटा गया। बकाया धन जमा नहीं करने पर कनेक्शन नहीं जोड़ने की चेतावनी भी दी गई है। बिजली विभाग के इस बड़ी कार्रवाई से समूचे मेंहदावल क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार से विद्यालयों के खुलने के निर्देश हैं इससे पूर्व ही गर्मी माह में इस बड़ी कार्रवाई से विद्यालय के जिम्मेदार परेशान है।

मेंहदावल के अधिशासी अभियंता सरोज कुमार के निर्देश पर मेंहदावल खंड कार्यालय के सांथा, बेलहर व मेंहदावल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले 104 प्राथमिक, जूनियर व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की बिजली 4,86,01,340 रुपए के बकाए में काट दी गई। कनेक्शन विच्छेदन का कार्य पूरे दिन चलता रहा। मुड़ली, मरवटिया कला, महुआ, सोनौरा, डंडियां कला, जमुरिया, बढ़या ठाठर, बेला कला, समोगर, तुनियहवां सहित 104 विद्यालयों से कनेक्शन का विच्छेदन किया गया है। इन विद्यालयों के बिजली के बिल का भुगतान ग्राम पंचायतों के द्वारा किए जाने का प्रावधान है। बीते 2018 से बकाया चल रहा था। लगभग तीन वर्ष से बिजली का बिल नहीं जमा कर रहे विद्यालयों के खिलाफ सख्ती बरती गई है। ग्राम पंचायतों की लापरवाही से परिषदीय विद्यालयों के स्टाफ व छात्रों को इस भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कनेक्शन विच्छेदन के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना देकर कनेक्शन जोड़वाने की मांग भी की है। लेकिन मंगलवार देर शाम तक किसी भी विद्यालय का कनेक्शन नहीं जुड़ सका था। इस बड़ी कार्रवाई की चर्चा पूरे दिन मेंहदावल में होती रही। लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों को समय-समय पर नोटिस दिया जा रहा था। उसके बावजूद भी बिजली का बिल जमा नहीं किया गया। राजस्व वृद्धि व बकाया वसूली के उद्देश्य से मेंहदावल डिवीजन के 104 विद्यालयों का कनेक्शन विच्छेदन किया गया है। बिजली का बिल जमा नहीं करने पर किसी भी विद्यालय का कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा।

सरोज कुमार,अधिशासी अभियंता मेंहदावल।

chat bot
आपका साथी