आठ थोक व 568 फुटकर खाद की दुकानों की होगी जांच

जांच अधिकारियों को ब्लाकवार खाद की दुकानों की दी गई सूची

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 12:12 AM (IST)
आठ थोक व 568 फुटकर खाद की दुकानों की होगी जांच
आठ थोक व 568 फुटकर खाद की दुकानों की होगी जांच

संतकबीर नगर: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद में आठ थोक व 568 फुटकर खाद की दुकानों तथा खाद गोदामों की 15 से 25 सितंबर तक जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जांच अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। सत्यापन अधिकारी व पर्यवेक्षणीय अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से जिला कृषि अधिकारी को निर्धारित प्रारूप पर सत्यापन रिपोर्ट देने को कहा है। यदि जांच के समय कोई कमी मिलेगी तो उसे ये दोनों अधिकारी तुरंत जिला कृषि अधिकारी को अवगत कराएंगे।

खलीलाबाद ब्लाक में पर्यवेक्षणीय अधिकारी बने उप कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में सत्यापन अधिकारी बने एडीओ कृषि बीरबल प्रसाद, बघौली ब्लाक में पर्यवेक्षण अधिकारी बने उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी के नेतृत्व में सत्यापन अधिकारी बने एडीओ कृषि रामनयन मौर्य, सेमरियावां ब्लाक में पर्यवेक्षण अधिकारी बने जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा के नेतृत्व में सत्यापन अधिकारी बने प्रसार सहायक विकास अधिकारी सूरज वर्मा, मेंहदावल ब्लाक में पर्यवेक्षणीय अधिकारी बने एआर कोआपरेटिव के नेतृत्व में सत्यापन अधिकारी बने एडीओ कृषि अशोक मिश्र जांच करेंगे। वहीं सांथा ब्लाक में पर्यवेक्षणीय अधिकारी बने अपर जिला सहकारी अधिकारी के नेतृत्व में सत्यापन अधिकारी बने एडीओ कृषि राधेश्याम मिश्र, बेलहरकलां ब्लाक में पर्यवेक्षणीय अधिकारी बने जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में सत्यापन अधिकारी बने एडीओ कृषि उदय प्रताप पाण्डेय, नाथनगर ब्लाक में पर्यवेक्षणीय अधिकारी बने जिला उद्यान अधिकारी एसके दूबे के नेतृत्व में सत्यापन अधिकारी बने एडीओ कृषि वीरेंद्र प्रसाद, हैंसर बाजार ब्लाक में पर्यवेक्षणीय अधिकारी बने भूमि संरक्षण अधिकारी एसके तिवारी के नेतृत्व में सत्यापन अधिकारी बने प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार धर्मेंद्र कुमार तथा पौली ब्लाक में पर्यवेक्षणीय अधिकारी बने अपर जिला सहकारी के नेतृत्व में एडीओ कृषि अशोक चंद्र जांच करेंगे। जांच में संबंधित ब्लाक के कर्मी भी सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया कि

जांच के लिए पर्यवेक्षणीय व सत्यापन अधिकारियों को थोक व फुटकर खाद की दुकानों की ब्लाकवार सूची दे दी गई है। तय तिथि के अंदर निर्धारित प्रारूप में पोर्टल में प्रदर्शित खाद के तुलना में धरातल पर खाद का कितना स्टाक है, सहित अन्य बिदुओं पर रिपोर्ट देनी है।

11 दिव्यांगों में ह्वील चेयर वितरित

संतकबीर नगर: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने सोमवार को 11 दिव्यांगों को विकास भवन में ह्वील चेयर वितरित किया। बघौली ब्लाक के बाहिलपार गांव की उर्मिला देवी, मेंहदावल ब्लाक के नटवा गांव के रवि कुमार, बेलाकला गांव के सूरज व डूमरिया बाबू गांव के नरसिंह, पौली ब्लाक के रीठा गांव की सरिता, पैंतवलियाखुर्द की मोनल व बेबी, सेमरियावां ब्लाक के चाईकला गांव के मो. इब्राहिम व जुनेद अहमद तथा नाथनगर ब्लाक के मझौरा उर्फ गनेशपुर गांव के अभिषेक व मुखलिसपुर गांव के अंकित को यह सहायक उपकरण मिला है।

chat bot
आपका साथी