झोपड़ी में आग लगने से आठ बकरियां मरीं
संतकबीर नगर धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के अमरहा गांव निवासी जोखन राव की झोपड़ी में मंगलवार की रात आग लगने से सारा सामान जल गया और आठ बकरियां मर गई।
संतकबीर नगर : धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के अमरहा गांव निवासी जोखन राव की झोपड़ी में मंगलवार की रात आग लगने से हजारों रुपये का सामान जल गया। आठ बकरियां भी मर गईं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्वजन ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे भोजन के बाद दूसरे घर पर सोने चले गए। रात करीब 12 बजे झोपड़ी से उठता धुंआ देखकर ग्रामीणों को बुलाया। गांव के लोगों के पहुंचने से पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों के प्रयास से एक घंटे बाद आग बुझी तो सारा सामान जलकर राख हो चुका था और आठ बकरियां मर चुकीं थीं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। एसडीएम मेंहदावल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लेखपाल को भेजकर जांच कराई जाएगी। नियम संगत तरीके से पीड़ित परिवार को मदद दिलाई जाएगी।
फर्नीचर की दुकान में आग लगी, लाखों की क्षति
संतकबीर नगर : धनघटा थाना क्षेत्र के गोविदगंज बाजार में स्थित सूर्यनाथ शर्मा की फर्नीचर की दुकान व गोदाम में मंगलवार की रात आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। आसपास के लोगों ने दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू तो पाया। सूर्यनाथ ने बताया कि दुकान के साथ गोदाम में रखा लकड़ी सोफा, कुर्सी, मेज, मोटरसाइकिल, खराद मशीन भी जल गई। आग बुझाने पहुंचे पड़ोसी शैलेश के ऊपर दुकान की दीवार गिर गई, जिसके चलते उनका पैर टूट गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुकानदार ने बताया कि हम तो पूरी तरह बर्बाद हो गए।