संत कबीर नगर में कल पढ़ी जाएगी अलविदा की नमाज

संतकबीर नगर रमजान माह में बुधवार को 22 वां रोजा रखा गया। खुशियां का पैगाम देने वाले इस माह में रोजेदार इबादत में जुटे हैं। अधिकांश रोजेदारों ने घर में नमाज पढ़कर गुनाहों से बचकर नेक राह पर चलने की दुआएं मांगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:46 PM (IST)
संत कबीर नगर में कल पढ़ी जाएगी अलविदा की नमाज
संत कबीर नगर में कल पढ़ी जाएगी अलविदा की नमाज

संतकबीर नगर : रमजान माह में बुधवार को 22 वां रोजा रखा गया। खुशियां का पैगाम देने वाले इस माह में रोजेदार इबादत में जुटे हैं। अधिकांश रोजेदारों ने घर में नमाज पढ़कर गुनाहों से बचकर नेक राह पर चलने की दुआएं मांगी। सात मई को मुबारक माह के आखिरी शुक्रवार को जमात उल विदा (अलविदा) पर अमन चैन व मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी जाएगी। 13 मई को 30 रोजा पूरा होने पर ईद मनेगी। पर्व को यादगार बनाने के लिए रोजेदारों ने घरों में तैयारियां शुरू कर दी है। घर व मस्जिदों में एतकाफ(एकांतवास) से रौनक है।

------------------------

रमजान माह में रोजे की काफी अहमियत रमजान माह के रोजे की काफी अहमियत है। रोजा नेक इरादों से जीवन-जीने की सीख देता है। अल्लाह के नेक बंदे ताकत जुटाकर इबादत करते है और दुआएं मांगते है। कोरोना संकट काल में घरों पर रहकर ही इबादत करें। हम सभी अच्छे कार्यों से जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की कोशिश में लगे हैं। इसके लिए औरों को भी प्रेरित करेंगे। -मौलाना माजिद , लेडुआ-महुआ

--------------

अल्लाह से मांग रहे सलामती की दुआ रमजान माह अल्लाह से मांगने का वक्त है। अपने गुनाहों से तौबा करने का वक्त है। अल्लाह से रहमत मांगने का उचित समय है। हम सभी संक्रमण से निजात पाने की दुआ कर रहे हैं। -नईम रहमान, तकिया बाजार-मगहर

-------------------

बुराइयों से दूर करता है रोजा हर मुसलमान इस महीने की अजमत और बरकत से वाकिफ रहता है। रोजा बुराइयों से दूर रहने को प्रेरित करता है। 16 वर्ष से रोजा रखता हूं। एखलाक अहमद उर्फ सल्लू, भिटवा टोला-खलीलाबाद

-------------------

घर पर रहकर कर रहें इबादत वह परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ही नमाज पढ़ रहे हैं। तीसरा अशरा में महत्वपूर्ण पांच रात को भी घर पर ही पूरी रात इबादत करेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव में स्वयं व औरों की सुरक्षा के लिए मस्जिद में भीड़ नहीं होने देंगे। चांद को देखने के बाद ईद पर घर में ही नमाज पढ़ेंगे। मो. शहजाद, खलीलाबाद

-------------------------

रमजान में आज रमजान में आज

- इफ्तार - शाम 6.36 (गुरुवार) -सुन्नी

- सहरी सुबह 3.44 बजे ( शुक्रवार) सुन्नी

-------------------

- इफ्तार - शाम 6.52 बजे (गुरुवार) -शिया

- सहरी सुबह 3.50 बजे (शुक्रवार) शिया

-----------------------

आपको भी यदि कुछ कहना है तो अपनी फोटो के साथ भेजें। -9454505045 , ह्मड्डद्भ.द्वद्बह्यद्धह्मड्ड@द्दद्मश्च.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ.ष्श्रद्व

---------------

chat bot
आपका साथी