स्वावलंबी बनाने का प्रयास है दीपावली मेला : डीएम

छोटे कारोबारियों को एक सप्ताह तक शहर के बीच में उत्पाद बेचने का निश्शुल्क मंच मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:33 PM (IST)
स्वावलंबी बनाने का प्रयास है दीपावली मेला : डीएम
स्वावलंबी बनाने का प्रयास है दीपावली मेला : डीएम

संतकबीर नगर : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि प्रदेश सरकार दीपावली मेला के माध्यम से लोगों को स्वावलंबी बनाने का प्रयास कर रही है। छोटे कारोबारियों को एक सप्ताह तक शहर के बीच में उत्पाद बेचने का निश्शुल्क मंच मिलेगा। आमजन भी एक जगह पहुंचकर अपनी जरूरत की वस्तुओं और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। मेला परिसर में बच्चों के लिए झूला के साथ ही अन्य मनोरंजक सामान उपलब्ध रहेगा तो बड़ों के लिए विकास के पथ पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज परिसर में आयोजित मेला का उद्घाटन 28 अक्टूबर की शाम छह बजे प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीराम चौहान, सांसद प्रवीण निषाद और विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और राकेश सिंह बघेल करेंगे।

डीएम मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एसपी डा. कौस्तुभ और एडीएम मनोज कुमार सिंह के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने बताया कि मेला 28 अक्टूबर से तीन नंवबर तक चलेगा। विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार से संबंधित लगाए जाने वाले स्टालों, स्ट्रीट वेंडर तथा पथ विक्रेताओं को दीपावली मेले में सुनियोजित ढंग से सामान बेचने के लिए स्थानों आदि का चयन एवं ले-आउट तैयार किया जा रहा है। महिला समूहों के लिए यहां व्यापक व्यवस्था रहेगी। मेले को आकर्षक रूप देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजक गतिविधियों,झूला,फूड स्टाल आदि स्थापित किए जाएंगे। बैंकों के सहयोग से डिजिटल लेनदेन की जानकारी देने के लिए बैंकों द्वारा स्टाल लगाया जाएगा। मेले में 'एक जनपद एक उत्पाद' तथा एमएसएमई के स्टाल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि स्टाल लगाने वालों की संख्या अधिक होगी तो लाट्री निकाल कर स्थल का चयन होगा। ड्रोन कैमरे से होगी मेले की निगरानी

एसपी डा. कौस्तुभ ने कहा कि मेला में महिलाओं की संख्या अधिक होने से वहां विशेष व्यवस्था की जाएगी। एंटी रोमियो की टीम के साथ ही ब्रज वाहन भी रहेगा। सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी मेले की सुरक्षा में लगाए जाएंगे। मेले की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी। परिसर में लोगों के प्रवेश और निकलने की अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। पार्किंग के लिए भी जगह देखी जा रही है। डीएम ने अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम दिव्या मित्तल अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज पहुंचीं और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह से भी परिसर के बारे में बातचीत की। स्टाल लगाने की जगह के साथ ही खाली जगहों और अन्य आयोजनों के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की।

chat bot
आपका साथी