जनपद में दो साल में बढ़े 72 विद्यालय

संतकबीर नगर संतकबीर नगर जनपद में शिक्षा के स्तर पर सुधार जारी है। सबके प्रयास से दो वर्ष में 72 नए विद्यालय बढ़ने से बचों को शिक्षित बनाने की राह आसान हो गई है। विद्यालयों का डाटा फीड कराया जा रहा है जिससे लोगों को क्षेत्र के विद्यालयों की जानकारी हो सके।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:30 PM (IST)
जनपद में दो साल में बढ़े 72 विद्यालय
जनपद में दो साल में बढ़े 72 विद्यालय

संतकबीर नगर : सर्वशिक्षा व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूचनाएं जुटाने पर पता चला कि दो साल में 72 विद्यालय बढ़ गए।

एकीकृत शैक्षिक सूचना प्रणाली पर विद्यालयों के 11 डिजिट के यू-डायस कोड पर सूचना संकलित की गई है। नौ ब्लाक के सभी 2281 विद्यालयों की सूचना आनलाइन फीड हो गई। इसमें 72 नए विद्यालय शामिल हुए है। जबकि परिषद के 250 विद्यालयों का संविलियन(एक से आठ) होने से 271 की संख्या कम हो गई। वेबसाइट पर एक क्लिक करने पर विद्यालयों की की जानकारी मिल जाएगी।

विद्यालय के नाम के साथ नगरीय, ग्रामीण, टोला मजरा, पिनकोड, संकुल संसाधन केंद्र, ब्लाक, शैक्षिक ब्लाक व वार्ड मोहल्ला बच्चों व शिक्षकों से संबंधित 35 बिदुओं की सूचनाएं वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी। जनपद में

प्राथमिक 1190, उच्च प्राथमिक विद्यालय 292, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक संयुक्त 458, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक 86, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक माध्यमिक 62, माध्यमिक विद्यालय 65, माध्यमिक हाईस्कूल 61, प्राथमिक संयुक्त उच्च प्राथमिक माध्यमिक 14 तथा उच्च प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय 53 है। परिषदीय विद्यालयों में 805 प्राथमिक व 192 उच्च प्राथमिक, 250 संविलियन (एक से आठ) अनुसूचित जनजाति एक, राजकीय सहायता प्राप्त 80, अशासकीय सहायता प्राप्त 594, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सात, जवाहर नवोदय विद्यालय एक, मदरसा बोर्ड व अन्य 337 विद्यालय संचालित है।

-----कोट----

परिषदीय विद्यालयों के साथ ही सहायता प्राप्त मदरसा व मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूचना वेबसाइट पर फीड कराई गई है।

सत्येंद्र कुमार सिंह-बीएसए

------कोट--------

एक राजकीय कन्या इंटर कालेज, 13 राजकीय माध्यमिक, 34 सहायता प्राप्त, 232 वित्तविहन विद्यालयों की

की सूचना वेबसाइट पर फीड कराई गई है।

गिरीश कुमार सिंह-डीआइओएस

------------------------

chat bot
आपका साथी