कोविड हास्पिटल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत

जांच रिपोर्ट में दो कोरोना पाजिटिव व 1790 लोग निकले निगेटिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:38 PM (IST)
कोविड हास्पिटल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत
कोविड हास्पिटल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत

संतकबीर नगर: जिला अस्पताल स्थित कोविड हास्पिटल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, रविवार को आई 1792 सैंपल की जांच रिपोर्ट में दो लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जबकि 1790 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इस दिन सात कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व धनघटा निवासी घरभरन की तबीयत खराब होने पर परिवार के सदस्य उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित कोविड हास्पिटल में भर्ती कराए थे। जांच में वह पाजिटिव निकले थे। यहां पर उनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई। वहीं सेमरियावां निवासी शमशुन्निशां की तबीयत खराब होने पर उनके परिवार के सदस्य उन्हें यहां भर्ती कराए थे। उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में सिर्फ खलीलाबाद ब्लाक के दो लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। अब तक कुल 8113 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं, इसमें से 7956 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। अब तक 95 लोगों की कोरोना

से मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 67 है। किग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी-लखनऊ से आरटी-पीसीआर के 1368 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। दूसरे दिन भी साप्ताहिक बंदी से सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

संतकबीर नगर: साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन रविवार को शहर और देहात की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दवा, सब्जी को छोड़कर अधिकतर दुकानें बंद रही। विभिन्न जगहों पर पुलिस तैनात रही। आवागमन जारी रहा।

खलीलाबाद के चंद्रशेखर तिराहा, मुखलिसपुर तिराहा, बैंक रोड, घोरखल, मोती तिराहा, खलीलाबाद बाईपास आदि जगहों पर रविवार को पुलिस कर्मी तैनात रहे। आने-जाने वाले लोगों से पुलिस घर से बाहर निकलने का कारण पूछती हुई नजर आई। सन्नाटे के बीच खलीलाबाद में चंद्रशेखर तिराहा, मुखलिसपुर तिराहा, जूनियर हाईस्कूल के पास दुकान में दवा खरीदते हुए नजर आए। वहीं खलीलाबाद-मेंहदावल व खलीलाबाद-धनघटा राजकीय मार्ग पर बीच-बीच में कुछ लोग साइकिल, मोटरसाइकिल, चार पहिया आदि वाहनों से आते-जाते रहे। खलीलाबाद-धनघटा राजकीय मार्ग पर पायलपार के पास खुली सब्जी की दुकान के पास कुछ लोग सब्जी खरीदते हुए दिखे।

chat bot
आपका साथी