बाइक सवार को बचाने में मिनी ट्रक पलटा, पल्लेदार की मौत

मंगलवार की रात हैंसर बाजार के पास घटित हुई यह घटना -इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:06 PM (IST)
बाइक सवार को बचाने में मिनी ट्रक पलटा, पल्लेदार की मौत
बाइक सवार को बचाने में मिनी ट्रक पलटा, पल्लेदार की मौत

संत कबीरनगर : बाइक सवार को बचाने के प्रयास में मंगलवार की रात एक मिनी ट्रक पलट गया। ट्रक पर बैठे पल्लेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाते समय इनकी रास्ते में मौत हो गई।

धनघटा थानाक्षेत्र के बंडा बाजार निवासी 38 वर्षीय पल्लेदार हाशिम पुत्र फुर्तली एक मिनी ट्रक से मंगलवार को रात के समय हैंसर बाजार गए थे। वाहन से सामान उतारने के बाद ये इसी गाड़ी से वापस घर आ रहे थे। हैंसर बाजार के जूनियर हाईस्कूल के सामने मिनी ट्रक पहुंचा था कि तभी एक मोटरसाइकिल सवार तेज गति से आ गया। इन्हें बचाने के चक्कर में मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना रात ग्यारह बजे घटित हुई। इसमें बैठे पल्लेदार घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हैंसर बाजार में दाखिल किया गया। यहां के डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां लाने पर डाक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में रात के करीब तीन बजे इनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी