नशे में पहुंचे युवक ने एसडीएम के सामने किया हंगामा

जब एसडीएम ने सुरक्षा कर्मियों से उसकी मोटरसाइकिल हटवाने को कहा तो वह भड़क गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:31 PM (IST)
नशे में पहुंचे युवक ने एसडीएम के सामने किया हंगामा
नशे में पहुंचे युवक ने एसडीएम के सामने किया हंगामा

संतकबीर नगर: नशे की हालत में धनघटा तहसील में कंप्यूटर कक्ष के पास पहुंचे युवक ने सोमवार को दोपहर के समय एसडीएम के सामने आधा घंटा तक हंगामा किया। जब एसडीएम ने सुरक्षा कर्मियों से उसकी मोटरसाइकिल हटवाने को कहा तो वह भड़क गया। अपशब्द कहने लगा। इस पर एसडीएम ने पुलिस को बुलाया और युवक को पुलिस के हवाले किया।

धनघटा तहसील के कंप्यूटर कक्ष में एसडीएम योगेश्वर सिंह सोमवार को दोपहर के करीब दो बजे अपने मातहतों के साथ बैठकर मतदाता पुनरीक्षण संबंधी कार्य निपटा रहे थे। इसी दौरान युवक नशे में धुत होकर कंप्यूटर कक्ष के बाहर जंगले के पास पहुंचा। इसके बाद वह हंगामा करने लगा। युवक बार-बार कह रहा था कि तहसील के कर्मी उनका काम नहीं कर रहे हैं। उसे दौड़ाया जा रहा है। वह यह नहीं बता पा रहा था कि उसका कौन सा काम नहीं तहसील कर्मी नहीं कर रहे हैं। इस पर एसडीएम ने सुरक्षा कर्मी को युवक के पास भेजा और उस जगह से इस युवक की मोटरसाइकिल को हटाने के लिए कहा। सुरक्षा कर्मी के पहुंचते ही युवक भड़क उठा। कहां कि कौन यहां का एसडीएम है। अभी उसे देख लूंगा। यह कहने के बाद वह अपशब्द कहने लगा। इस पर एसडीएम ने उसे बैठा लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार पहुंची। यहां के डाक्टरों ने जांच के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया। सीएचसी के अधीक्षक डा. यासिर खान ने कहा कि जांच करने पर पता चला कि युवक ने दारू का सेवन किया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक ने बताया कि महुली खास निवासी युवक की स्वास्थ्य जांच कराई गई। इस मामले में एसडीएम की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी