भवन निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र करें पूर्ण: डीपीआरओ

निर्माणाधीन कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:42 PM (IST)
भवन निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र करें पूर्ण: डीपीआरओ
भवन निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र करें पूर्ण: डीपीआरओ

संतकबीर नगर: प्रभारी डीपीआरओ शुक्रवार को बेलहरकलां ब्लाक मुख्यालय में पहुंचे। उन्होंने यहां पर पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण व हैंडओवर की प्रगति की समीक्षा की। निर्माणाधीन कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रभारी डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद शुक्रवार को दोपहर के करीब 12 बजे बेलहर ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने यहां पर पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने ब्लाक परिसर में हो रहे साफ- सफाई कार्यों का जायजा लिया। शनिवार को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण दिवस की तैयारियों की स्थिति जानी। उन्होंने एडीओ पंचायत व पंचायत सचिवों के साथ बैठक करके ग्राम पंचायतों में चल रहे पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति पर चर्चा की। अधूरे निर्माण कार्यों के जल्द पूरा न होने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सौरभ पाण्डेय, एडीओ सभाजीत यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज सिंह, सुशील कुमार सिंह, देवेश कुमार गोस्वामी, चंदन कुमार सिंह, विपिन कुमार यादव, बब्लू निषाद, श्रवण कुमार पासवान आदि मौजूद रहे। सेमरियावां में ली गरीब कल्याण दिवस के तैयारियों की जानकारी

जासं, सेमरियावां: प्रभारी डीपीआरओ ने शुक्रवार को बीडीओ दीपक कुमार सिंह समेत ब्लाक कर्मियों के साथ बैठक कर गरीब कल्याण दिवस की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को कर्तव्यों का सही से पालन करना चाहिए। उन्होंने गरीब कल्याण दिवस में लोगों के बैठने के साथ ही कूड़ापात्र की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण पूरा, 45 को मिला प्रमाण पत्र

संतकबीर नगर: खलीलाबाद ब्लाक संसाधन केंद्र पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में शिक्षकों ने हेल्थ वेलनेस एंबेस्डर (स्वास्थ्य दूत) बनकर बच्चों को बेहतर स्वस्थ बनाएं रखने की जानकारी हासिल की। अंत में सभी 45 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक डा. रचना यादव व अकादमिक रिसोर्स पर्सन चंद्रशेºर मिश्र ने प्रशिक्षण दिया। सीएचसी खलीलाबाद के ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी अभय त्रिपाठी व समन्वयक दीनदयाल वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षित शिक्षक विद्यालय में 10 किशोर व किशोरियों को हेल्थ वेलनेस मैसेंजर बनाएंगे। इस मौके पर शिवप्रकाश शर्मा, अंबिका देवी यादव, नीलम पांडेय, चंद्रकला, वंदना देव, ऐश्वर्या, शशि पांडेय, मेराज आलम, अख्तर आलम सहित अनेक शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी