अफवाहों पर न दे ध्यान, टीकाकरण ही बचाव : कासमी

क्षेत्र के नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडीहा बेग में मिजल्स रुबेला टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। टीकाकरण की जानकारी देते हुए मौलाना हलीमुल्लाह कासमी जनरल सेक्रेटरी जमाते उलमा महाराष्ट्र ने कहा कि रुबेला टीका को लेकर अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। टीकाकरण से ही रोग से बचाव संभव है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:44 PM (IST)
अफवाहों पर न दे ध्यान, टीकाकरण ही बचाव : कासमी
अफवाहों पर न दे ध्यान, टीकाकरण ही बचाव : कासमी

संतकबीर नगर: क्षेत्र के नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडीहा बेग में मिजल्स रुबेला टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। टीकाकरण की जानकारी देते हुए मौलाना हलीमुल्लाह कासमी जनरल सेक्रेटरी जमाते उलमा महाराष्ट्र ने कहा कि रुबेला टीका को लेकर अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। टीकाकरण से ही रोग से बचाव संभव है।

मौलाना ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगवाना जरूरी है।

हर माता पिता 26 नवंबर से चलने वाले इस अभियान का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाएं। जब हमारा बच्चा स्वस्थ्य नहीं रहेगा तो वह शिक्षा से भी वंचित रह जाएगा।

इस मौके पर मौलाना शमशाद अहमद कासमी, प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह, उप प्रधानाचार्य बदरे आलम, सेराज अहमद, फैय्याज अहमद, मोहम्मद अहमद, फैजान अहमद, वसीउद्दीन, जफर अहमद, रामदयाल, प्रेमा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी