जुलूस और शोभा यात्रा पर लगा रहेगा प्रतिबंध: डीएम

डीएम रवीश गुप्त व एसपी ब्रजेश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में मंगलवार को शाम के समय बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:16 PM (IST)
जुलूस और शोभा यात्रा पर लगा रहेगा प्रतिबंध: डीएम
जुलूस और शोभा यात्रा पर लगा रहेगा प्रतिबंध: डीएम

संत कबीरनगर : डीएम रवीश गुप्त व एसपी ब्रजेश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में मंगलवार को शाम के समय बैठक हुई। इस बैठक में इन दोनों अधिकारियों ने धर्म गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ त्योहार के संबंध में विभिन्न बिदुओं पर विचार-विमर्श किया।

डीएम ने कहा कि अपर मुख्य सचिव गृह का आदेश आया हुआ है। जन्माष्टमी, मोहर्रम एवं गणेश चतुर्दशी के अवसर पर इस बार किसी भी प्रकार का सामूहिक आयोजन नहीं होगा। किसी भी प्रकार की झांकी, मूर्ति स्थापना, ताजिया की स्थापना पर रोक रहेगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार के जुलूस, शोभा या विसर्जन यात्रा पर भी प्रतिबंध रहेगा। सभी नागरिक अपने घरों में ही सभी पर्वो का आयोजन करेंगे। ताजिया बनाने वालों व मूर्तिकारों को भी थाना स्तर से सूचित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी