जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा पुरस्कार

आनलाइन आवेदन प्राप्त करने के बाद स्थलीय सत्यापन करेगी टीम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:25 PM (IST)
जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा पुरस्कार
जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा पुरस्कार

संतकबीर नगर: वर्ष 2022 के लिए दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार योजना, नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार तथा बाल मैत्री ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य करने, पंचायतों को अधिनियम व नियम के अनुसार काम करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों व बेहतर स्वशासन की नीति निर्धारकों की दृष्टि में लाने के लिए यह पहल की जा रही है। इसमें दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली 29 ग्राम पंचायत, चार क्षेत्र पंचायत व दो जिला पंचायतों जबकि नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार के तहत एक ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के तहत देश में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली एक ग्राम पंचायत वहीं बाल मैत्री ग्राम पंचायत पुरस्कार योजना के तहत प्रदेश में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली एक ग्राम पंचायत का प्रस्ताव भारत सरकार के पास 15 जनवरी 2022 के पहले भेजा जाना है। जिला पंचायत के लिए 15 दिसंबर को वेब पोर्टल पर प्रश्नों के उत्तर सीडीओ, अपर मुख्य अधिकारी-जिला पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्ष को आनलाइन डेटा अपलोड करना है। वहीं 23 दिसंबर को स्टेट पंचायत परफारमेंस असेसमेंट कमेटी को जिला पंचायतों द्वारा दी गई इस सूचना को उप निदेशक-जिला पंचायत के स्तर से परीक्षण कर स्थलीय सत्यापन के लिए सूची उपलब्ध कराना है। 28 दिसंबर को निदेशालय स्तर से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के प्राप्तांकों के आधार पर अंक देगी। इसी दिन स्थलीय सत्यापन के लिए टीम को निदेशालय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है। 29 दिसंबर से आठ जनवरी तक टीम त्रि-स्तरीय पंचायतों का स्थलीय सत्यापन करेगी। नौ से 11 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट स्टेट पंचायत परफारमेंस असेसमेंट कमेटी को देगी। यह कमेटी अपनी पुरस्कार के लिए चयनितों की सूची 12 जनवरी को पंचायतीराज मंत्रालय-भारत सरकार को देगी। प्रभारी डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जनपद के सभी एडीओ पंचायतों को इससे अवगत करा दिया गया है। इसके लिए कार्यवाही चल रही है।

chat bot
आपका साथी