चर्चा में है सभासद और दुकानदार की बातचीत

नगरपालिका खलीलाबाद के सभासद और दुकानदार के बीच हो रही गाली-गलौज का वायरल आडियो इस समय चर्चा में है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:50 PM (IST)
चर्चा में है सभासद और दुकानदार की बातचीत
चर्चा में है सभासद और दुकानदार की बातचीत

संत कबीरनगर : नगरपालिका खलीलाबाद के सभासद और दुकानदार के बीच हो रही गाली-गलौज का वायरल आडियो इस समय चर्चा में है। दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे हैं। दो मिनट 48 सेकेंड की इस बातचीत के बारे में गालियों की भरमार है।

इस बातचीत के पीछे पालिका के ठेके-पट्टे का मामला बताया जा रहा है। पिछले दिनों नगर के सौंदर्यीकरण के लिए डिवाइडर बनना शुरू हुआ था। इस पर शासन से 192 लाख की धनराशि जारी हुई है। इसी बीच किसी ने इसकी शिकायत शासन से कर दी। तत्कालीन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने डिवाइडर निर्माण का काम रोककर इस पर जांच बैठा दी। इसके साथ ही समय माता मंदिर के पोखरे के सौंदर्यीकरण और पुलिया के निर्माण पर भी लाखों का खर्च हुआ। दो माह तक पुलिया निर्माण के लिए रास्ता भी बंद कर दिया गया था। इन सभी मुद्दों पर पालिका के सभासद और ठेकेदार दो खेमे में बंट गए थे। जिलाधिकारी के साथ शासन तक पालिका के कथित भ्रष्टाचार का मामला पहुंचाया गया। इस बीच वायरल आडियो को लोग इसी से जोड़कर देख रहे हैं। आडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। विकास कार्यों पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसकी जांच हो रही है। कुछ लोग बेवजह दबाव भी बनाते हैं।

बीना सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका खलीलाबाद

chat bot
आपका साथी