नहीं मिले संक्रमित, कोरोना मुक्त हो गया जिला

पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार कोरोना से जंग जीता है जनपद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:53 PM (IST)
नहीं मिले संक्रमित, कोरोना मुक्त हो गया जिला
नहीं मिले संक्रमित, कोरोना मुक्त हो गया जिला

संतकबीर नगर : जनपद कोरोना मुक्त हो गया है। जिले में अब एक भी संक्रमित नहीं हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक भी संक्रमित नहीं मिले। जांच के लिए नमूनों में से सभी 1766 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले दिनों मिला संक्रमित भी स्वस्थ हो गया। बीते जून से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम मिल रही थी। जुलाई में 22 दिन तक कोई पाजिटिव नहीं मिला। इस बीच संक्रमित से अधिक लोग ठीक हो रहे थे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर की संभावना को लेकर तैयारी में भी जुटा है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि जनपद अब कोरोना मुक्त हो गया है। करीब डेढ़ वर्ष में यह दूसरी बार है जब जिला कोरोना मुक्त हुआ है। एक सप्ताह पहले भी जिले में कोरोना के मरीज खत्म हो गए थे, लेकिन दूसरे दिन ही एक संक्रमित मिल गया था, जिसके चलते जनपद संक्रमितों की सूची में आ गया था। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 8155 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से 8053 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। 102 मरीजों की मौत हुई है। पिछले एक माह में जो मरीज मिले भी थे वह गंभीर स्थिति में नहीं थे, घर में रहकर ही लोग स्वस्थ हो गए। कोरोना के आने की संभावना को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है। उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्त होने के बाद भी जनपद के लोगों को लापरवाह नहीं होना है। कोविड नियमों का पालन करना होगा। बिना मास्क के घर से न निकलें। भीड़भाड़ से दूरी बनाकर ही हम कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं।

chat bot
आपका साथी