प्राथमिक विद्यालयों में 623 शिक्षकों की दरकार

संतकबीर नगर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती हो रही है। सहायक शिक्षकों की भत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:09 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालयों में 623 शिक्षकों की दरकार
प्राथमिक विद्यालयों में 623 शिक्षकों की दरकार

संतकबीर नगर: प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती हो रही है। सहायक शिक्षकों की भर्ती से जिले में 623 शिक्षक मिल रहे हैं। ऐसे में प्राथमिक के 805 विद्यालयों में से दर्जन भर बंद (शिक्षक विहीन) व एकल चल रहे तीन सौ से अधिक विद्यालय पर दो-दो शिक्षकों की संख्या पूरी होगी।

जिले में कुल 1247 परीषदीय विद्यालय हैं। इसमें 805 प्राथमिक व 250 कक्षा एक से आठ तक चलने वाले संविलयन (कंपोजिट) विद्यालय हैं। शेष 192 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। वर्तमान सत्र में यहां 1.29 लाख बच्चों के सापेक्ष महज 2986 शिक्षक हैं। जबकि यहां 5039 शिक्षक होने चाहिए। शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित होने के आसार बढ़ गए हैं। फिलहाल स्कूलों के बंद होने से अभी कोई दिक्कत नहीं है। शिक्षकों की काउंसिलिंग का कार्य होने से उम्मीद बढ़ी है कि सभी स्कूलों में मानक के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। वर्तमान समय में शिक्षकों की कमी के कारण जिले के एक दर्जन प्राथमिक विद्यालय बंद हो गए हैं।

333 पुरुष व 290 महिला शिक्षक मिले

जिले में 333 पुरुष (आठ दिव्यांग) व 290 महिला (चार दिव्यांग) शिक्षक आवंटित हैं। जबकि इससे पूर्व

31,277 भर्ती में 102 पुरुष व 40 महिला अभ्यर्थियों में से 90 पुरुष व 38 महिलाओं को विद्यालय में नियुक्ति मिली थी।

नियमानुसार विद्यालय में होगी तैनाती

नए शिक्षकों की तैनाती से एकल विद्यालयों की समस्या दूर होगी। विभागीय निर्देश के बाद नियमानुसार दिव्यांग व महिला को विकल्प व शेष पुरुषों को रोस्टर के अनुसार विद्यालय में नियुक्त किया जाएगा। ये बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहीं।

chat bot
आपका साथी