बेटे के अपहरणकर्ताओं पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

सुजीता पत्नी कुंवर चंद्र ने प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति पर जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:11 AM (IST)
बेटे के अपहरणकर्ताओं पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
बेटे के अपहरणकर्ताओं पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

संत कबीरनगर : कोतवाली खलीलाबाद थाने में रविवार को टुंगपार गांव की सुजीता पत्नी कुंवर चंद्र ने प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति पर जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की मांग की है।

सुजीता का कहना है कि खलीलाबाद शहर में वह मीट मंडी के निकट चारूपुरम में किराए के मकान में बेटे ऋतिक व बेटी के साथ रहती हूं। 25 सितंबर को शाम सात बजे धनघटा के सेमरी गांव के निवासी व बिसरापार गांव के एक व्यक्ति ने बेटे को मारपीटकर अपहरण कर लिया। इसकी सूचना उन्होंने यूपी-112 पर दी। शनिवार को उसका बेटा घर पहुंचा। उसने बताया कि अपहरणकर्ता उसे खलीलाबाद बाईपास पर छोड़कर गोरखपुर की ओर भाग गए। ये लोग उसे अब भी जान-माल की धमकी दे रहे हैं। अभी तक न तो मुकदमा दर्ज हुआ है और न ही कोई कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी रवींद्र कुमार ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी