प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला कल

संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र-62 से खड़े दल-निर्दल समेत सात प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला गुरूवार को हो जाएगा। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय-खलीलाबाद में 23 मई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:28 AM (IST)
प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला कल
प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला कल

संतकबीर नगर: संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र-62 से खड़े दल-निर्दल समेत सात प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला गुरूवार को हो जाएगा। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय-खलीलाबाद में 23 मई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगा। मेहदावल के 506 बूथों के मतों की गिनती 37 चक्र तक, खलीलाबाद के 493 बूथों के मतों की गिनती 36 चक्र तक व धनघटा विधानसभा क्षेत्र के 421 बूथों के मतों की गिनती 31 चक्र में पूरी हो जाएगी। विजय जुलूस निकालने व नारेबाजी करने पर रोक रहेगी। जिले के तीन विस के लिए 42 टेबल

प्रत्येक विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 14-14 यानी मेहदावल, खलीलाबाद व धनघटा आदि तीन विधानसभाओं के लिए कुल 42 टेबल रहेंगे। प्रत्येक टेबल मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक के अलावा इनके सहयोग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी लगाए गए हैं। इस प्रकार 42 टेबल पर 294 मतगणना अभिकर्ता मौजूद रहेंगे। वहीं मतगणना पर्यवेक्षक-42, मतगणना सहायक-42 के अलावा इनके सहयोग में 42 चतुर्थ श्रेणी कर्मी लगे रहेंगे। चूंकि संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से दल-निर्दल कुल सात प्रत्याशी हैं। इसलिए प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशियों के सात-सात मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे।

प्रत्येक विस के लिए दो सीसी व एक वीडियो कैमरे

प्रत्येक विधानसभा के लिए दो सीसी कैमरे व एक वीडियो कैमरे की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आरओ के टेबल के पास सीसी कैमरा व वीडियो कैमरा एक-एक रहेगा। इसके अलावा अतिरिक्त में एक वीडियो कैमरा रहेगा। इस प्रकार तीनों विधानसभा के लिए कुल सात सीसी कैमरा व पांच वीडियो कैमरे का इंतजाम किया गया है।

ये हैं सात प्रत्याशी

भाजपा के प्रवीन कुमार निषाद, कांग्रेस से पूर्व सांसद भालचंद्र यादव, महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी, मौलिक अधिकार पार्टी के अखिलेश कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के आनंद कुमार गौतम, निर्दल प्रत्याशी राजेंद्र यादव उर्फ कर्नल साहब व लोटन उर्फ लौटन प्रसाद आदि सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी