संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला युवक का शव

फोटो-एसकेटी-12 - दो दिन पूर्व स्वजन ने थाने में लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट - घर के पीछ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:42 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला युवक का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला युवक का शव

फोटो-एसकेटी-12

- दो दिन पूर्व स्वजन ने थाने में लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

- घर के पीछे तालाब में जलकुंभी के बीच में फंसा मिला शव

जागरण संवाददाता, मेंहदावल, संतकबीर नगर : मेंहदावल कस्बा के नायक टोला मोहल्ले में शनिवार को दिन में करीब दो बजे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक दो दिन पूर्व घर से निकला था। स्वजन ने मेंहदावल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

साधू उर्फ रामचरण (31वर्ष) पुत्र खताऊ निवासी नायक टोला बीते गुरुवार की शाम बिना किसी को कुछ बताए घर से निकले। ज्यादा समय तक वापस नहीं लौटे तो शुक्रवार को मेंहदावल थाने में गुम होने की सूचना दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया। तभी से युवक की तलाश पुलिस के साथ घर के लोग कर रहे थे। शक के आधार पर शनिवार को पुलिस ने घर के पीछे तालाब में सर्च अभियान चलाया। युवक का शव जलकुंभी के बीच में फंसा हुआ मिला। युवक के पिता ने पुलिस को दी गई सूचना में पिछले छह वर्षों से अपने पुत्र की मानसिक स्थिति खराब बताई थी। पिछले तीन माह से घर से नहीं निकलने की बात भी बताई गई थी। मृतक का पत्नी के साथ संबंध भी ठीक नहीं चल रहा था। वह अपने मायके ही ज्यादातर रहती थी। गुमशुदगी की सूचना पाकर बीते शुक्रवार को पत्नी ससुराल लौटी थी। युवक का शव मिलने से स्वजन रोने-बिलखने लगे तथा घर पर मातम का माहौल कायम हो गया। मेंहदावल के थानेदार प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी