अंबेडकरनगर में पलटी डीसीएम, चोरी हुए पशु बरामद

जागरण संवाददाता पौली मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे तीन गांवों से आधा दर्जन से अधिक पशु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:39 PM (IST)
अंबेडकरनगर में पलटी डीसीएम, चोरी हुए पशु बरामद
अंबेडकरनगर में पलटी डीसीएम, चोरी हुए पशु बरामद

जागरण संवाददाता, पौली : मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे तीन गांवों से आधा दर्जन से अधिक पशुओं को चुराकर भाग रहे चोरों की डीसीएम बुधवार की सुबह करीब पांच बजे अंबेडकरनगर जिले के बसखारी गांव में पलट गई। ग्रामीणों को आता हुआ देखकर चोर मौके से भाग गए।

मंगलवार की रात पशुओं के चोरी होने की घटना की जानकारी मिलते ही धनघटा पुलिस सक्रिय हो गई थी। इसकी सूचना सर्विलांस पर प्रसारित कर दी गई थी। शायद इसकी भनक चोरों को लग गई। उन्हें पकड़े जाने का खतरा महसूस हुआ। तेजी से भागने के प्रयास में चोरी के पशुओं से लदी डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि चोरों ने डीसीएम को सीधा करके पुन: पशुओं को लादने का प्रयास किया। गांव के तमाम लोगों को अपने पास आता हुआ देखकर चोर भाग गए। चोरी के शिकार हुए धनघटा थानाक्षेत्र के रामपुर गांव के निवासी ज्ञानदास बुधवार को बसखारी गांव में पहुंचे। उन्होंने फोन पर बताया कि पशु ले जाने के पूर्व पुलिस आधार कार्ड मांग रही है। आधार कार्ड देने पर ही पशु वापस लौटाए जाने की बात पुलिस कर रही है।

chat bot
आपका साथी