परिषदीय विद्यालयों का होगा कायाकल्प,बदलेगी सूरत

सीडीओ की अध्यक्षता में आपरेशन कायाकल्प पर मंथन दी गई जिम्मेदारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:17 PM (IST)
परिषदीय विद्यालयों का होगा कायाकल्प,बदलेगी सूरत
परिषदीय विद्यालयों का होगा कायाकल्प,बदलेगी सूरत

संतकबीर नगर: परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प से सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक करके बिदुवार चर्चा हुई। सीडीओ ने प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त कराने लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। भवन का मरम्मत कार्य, पेयजल, बालक-बालिका शौचालय, विद्युतीकरण, फर्श आदि का कार्य 15 जुलाई तक पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई।

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अतुल मिश्र ने नौ ब्लाक के सभी 1247 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति पर चर्चा की। शासन से मिले 18 पैरामीटर पर ब्लाकवार विद्यालयों में संतृप्त व असंतृप्त विद्यालयों की जानकारी लेकर विभागों में समन्वय स्थापित करके कार्य पूरा कराने को निर्देशित किया। सीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण में विद्यालय बंद हैं। निर्धारित बिदुओं पर शत प्रतिशत कार्य पूरा कराना है। यह कार्य बच्चों के हितों से जुड़ा है और शासन के प्राथमिकता में शामिल है। 138 विद्यालयों में श्याम पट्ट, 262 में रसोई घर, 240 में पेयजल, 243 में बालक शौचालय, 214 में बालिका शौचालय की व्यवस्था न होना चिताजनक है। जबकि कार्य पूरा कराने के लिए धनराशि उपलब्ध है। समय रहते कार्य पूरा करा लिया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने ब्लाकवार विद्यालयों की संख्या, पूर्ण कार्य, प्रधानों की बैठक आदि के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक हृदय नारायण त्रिपाठी ने अब तक के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्रा, विजय कुमार, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी खंड शिक्षाधिकारी, जिला समन्वयक धीरेंद्र प्रताप चंद्र, रजनीश बैद्यनाथ, बजरंगी लाल, नवीन दूबे, शैलेंद्र कुमार, सुनील मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी