जांच में 1575 मिले निगेटिव, इलाज से 174 हुए स्वस्थ

संतकबीर नगर जनपद में गुरुवार को 1649 लोगों की आई जांच रिपोर्ट में 1575 लोग निगेटिव और 74 संक्रमित मिले। इलाज से 174 लोग पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:26 PM (IST)
जांच में  1575 मिले निगेटिव, इलाज से 174 हुए स्वस्थ
जांच में 1575 मिले निगेटिव, इलाज से 174 हुए स्वस्थ

संतकबीर नगर : जनपद में गुरुवार को 1649 लोगों की आई जांच रिपोर्ट में 1575 लोग निगेटिव और 74 संक्रमित मिले। इलाज से 174 लोग पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए। खलीलाबाद ब्लाक में 16 और मेंहदावल ब्लाक में 15 संक्रमित मिले हैं। बेलहरकला ब्लाक में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है और इलाज से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो शुभ संकेत है । जनपद में अभी तक 6591 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से 5401 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 1125 एक्टिव मरीज हैं। जिला अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में 88 मरीजों का इलाज हो रहा है। गोरखपुर मेडिकल काजे में जनपद के 26 मरीज भर्ती हैं। बस्ती के कैली अस्पताल और लखनऊ में छह-छह मरीजों का इलाज हो रहा है। इसके साथ ही 998 संक्रमित अपने घरों में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। 731 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

--------------

नवनिर्वाचित प्रधान की कोरोना से मौत

संतकबीर नगर: मेंहदावल ब्लाक के ग्राम पंचायत सईलंगड़ी के नवनिर्वाचित प्रधान बृजेंद्र पाठक की बुधवार की रात गोरखपुर के एक निजी हास्पिटल में कोरोना से मौत हो गई।

स्वजन ने बताया कि बीते 27 अप्रैल को बुखार होने पर उन्हें गोरखपुर स्थित एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया था। जांच में वह कोरोना पाजिटिव निकले थे। वर्ष 2010 में उनकी पत्नी प्रधान रहीं। दो मई को हुई मतगणना में बृजेंद्र पाठक को 180 मत से विजय मिली थी। जीत से घर में खुशी का माहौल था जो मौत के बाद मातम में बदल गया।

------ इन ब्लाकों में मिले मरीजों की स्थितिब्लाक- संख्या खलीलाबाद- 16 बघौल- दस नाथनगर- नौ

मेंहदावल- 15

सांथा- दो

पौली- चार

सेमरियावां- छह

हैंसर बाजार - सात

अन्य- पांच

------------------------------

chat bot
आपका साथी