कोरोना के 5.61 लाख सैंपल की हो चुकी है जांच

जांच में 8155 पाजिटिव और 5.53 लाख लोग मिले हैं निगेटिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:24 PM (IST)
कोरोना के 5.61 लाख सैंपल की हो चुकी है जांच
कोरोना के 5.61 लाख सैंपल की हो चुकी है जांच

संतकबीर नगर: कोरोना के 5.61 लाख सैंपल की अब तक जांच हो चुकी है। इसमें 8155 पाजिटिव तथा 5.53 लाख लोग जांच में निगेटिव मिले हैं। जबकि इलाज के बाद 8055 पाजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 97 कोरोना पाजिटिव मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करने पर पाएंगे कि अब तक आरटी-पीसीआर 2 लाख 74 हजार 144, रैपिड एंटीजन टेस्ट 2 लाख 81 हजार 345 व ट्रूनेट 6105 कुल 5 लाख 61 हजार 594 कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें आरटी पीसीआर के 2557 नमूने पाजिटिव व 2 लाख 71 हजार 587 नमूने निगेटिव, रैपिड एंटीजन टेस्ट के 5006 नमूने पाजिटिव व 2 लाख 76 हजार 339 नमूने निगेटिव तथा ट्रूनेट के 592 नमूने जांच में पाजिटिव व 5513 नमूने निगेटिव मिले हैं। जिला अस्पताल स्थित एल-टू कोरोना वार्ड में 25, बीआरडी मेडिकल कालेज-गोरखपुर के एल-थ्री कोरोना वार्ड में 22, बस्ती जिले के कैली हास्पिटल के एल-टू कोरोना वार्ड में 24, लखनऊ स्थित हास्पिटल के एल-टू व थ्री कोरोना वार्ड में 10, अन्य जगह में एक, होम आइसोलेशन शून्य, कोरोना वार्ड के इतर 10 कुल 97 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं सिर्फ होम आइसोलेशन में तीन एक्टिव केस हैं। 1339 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। कोरोना केस घटने की वजह से अब इसकी संख्या घटकर सिर्फ तीन हो गई है। अब तक 70.25 फीसद लोगों को लगे हैं टीके

इस जनपद में लक्ष्य 7421 के सापेक्ष 6719 (90.54 फीसद) स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचाव के टीके लगे हैं। वहीं, लक्ष्य 6608 की जगह 5939 (89.88 फीसद) फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना से बचाव के टीके लगे हैं। जबकि 45 वर्ष से 60 साल के बीच के 2 लाख 54 हजार 649 लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके सापेक्ष 1 लाख 37 हजार 796 (54.11 फीसद) लोगों को यह टीका लगा है। 18 वर्ष से 44 साल के 96 हजार 170 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य की तुलना में एक लाख 05 हजार 839 (110.05 फीसद)लोगों को यह टीका लगा है। इस प्रकार इन चार श्रेणी के 3 लाख 64 हजार 848 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य की तुलना में 2 लाख 56 हजार 293(70.25 फीसद) लोगों को यह टीका लगा है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य महकमा संवेदनशील है। कोरोना के आने के पहले शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए टीके की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा नियमित रूप से कोरोना के सैंपल की जांच हो रही है।

डा. मोहन झा,एसीएमओ

chat bot
आपका साथी