कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत, 31 नए केस मिले

संतकबीर नगर जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोर्ट के एक पेशकार समेत 31 लोग मंगलवार को जांच में पाजिटिव मिले हैं। पेशकार के पाजिटिव होने पर दीवानी कचहरी 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:04 PM (IST)
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत, 31 नए केस मिले
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत, 31 नए केस मिले

संतकबीर नगर: जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोर्ट के एक पेशकार समेत 31 लोग मंगलवार को जांच में पाजिटिव मिले हैं। पेशकार के पाजिटिव होने पर दीवानी कचहरी 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई ।

खलीलाबाद ब्लाक के मिश्रौलिया गांव 72 वर्षीय सुनैना देवी को तीन दिन पहले जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जांच में पाजिटिव मिलने पर महिला को ं बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया था। ं त्वरित न्यायालय प्रथम के पेशकार सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के एंटीजन टेस्ट में पाजिटिव मिलने पर न्यायालय परिसर को सैनिटाइज किया गया। समस्त न्यायालय व कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। जनपद न्यायाधीश महफूज अली ने डीएम, सीएमओ, सीएमएस, ईओ नगरपालिका परिषद खलीलाबाद को आदेश दिया कि 13 व 14 अप्रैल को दो बार संपूर्ण न्यायालय परिसर को सैनिटाइज कराएं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में खलीलाबाद ब्लाक के 14, बघौली के छह, नाथनगर ब्लाक के पांच, मेंहदावल ब्लाक के दो, सांथा व हैंसर बाजार ब्लाक के एक-एक तथा अन्य जगह के दो लोग पाजिटिव मिले हैं। अब तक कोरोना के 383244 नमूनों की जांच में 3881 पाजिटिव और 369725 लोग निगेटिव मिले हैं। इलाज के बाद 3546 पाजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। लखनऊ से 2059 कोरोना के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

-----------

जिले में 2115 लोगों को लगा कोरोना का टीका

संतकबीर नगर: जिले के 12 सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को 2115 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें 1960 को प्रथम और 155 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। सर्वाधिक 45 से 60 साल के बीच के 983 लोगों को पहला डोज लगाया गया। इसके अलावा 967 बुजुर्गों को पहला डोज लगाया गया।

जिला अस्पताल के एमसीएच विग के अलावा छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी), तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) व दो यूपीएचसी पर मंगलवार को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें एक भी स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यकर्ताओं को प्रथम डोज नहीं लगा जबकि 10 को कोरोना का दूसरा डोज लगाया गया। वहीं दस को प्रथम व चार फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का दूसरा डोज लगा। 45 साल से 60 वर्ष के बीच के 983 लोगों को प्रथम जबकि इस आयु के 11 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज लगा। जबकि 60 साल या इससे ऊपर के 967 लोगों को प्रथम व इस आयु के 130 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज लगा।

chat bot
आपका साथी