अब ऑनलाइन मिल सकेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट

कोरोना की जांच करवाने वाले लोगों को रिपोर्ट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
अब ऑनलाइन मिल सकेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट
अब ऑनलाइन मिल सकेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट

संत कबीरनगर : कोरोना की जांच करवाने वाले लोगों को रिपोर्ट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन मिल सकेगी। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने इसकी व्यवस्था पूरी कर ली है।

सीएमओ डा. हरगोविद सिंह ने सोमवार को बताया कि कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए किसी को भी अपना सैंपल देने के बाद रिपोर्ट के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। नई व्यवस्था का लाभ यह है कि कोरोना के किसी संदिग्ध संक्रमित की होमआइशोलेशन के दौरान तबियत गड़बड़ होने पर इसी रिपोर्ट के आधार पर अस्पतालों में भर्ती कर लिया जाएगा। इस पर किसी भी प्रकार के हस्ताक्षर व मुहर की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से यह व्यवस्था कोरोना संक्रमितों की राहत के लिए की गई है। रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए निर्धारित लिक पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल पर आई ओटीपी डालने के बाद रिपोर्ट को देखा जा सकेगा। इसकी प्रिटआउट सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मान्य होगी।

chat bot
आपका साथी