संत कबीरनगर में फूटा कोरोना बम, 23 नए पॉजिटिव मिले

सोमवार को 249 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 226 निगेटिव व 23 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसमें बघौली ब्लाक के समदा गांव की मां बेटा-बेटी व नाथनगर ब्लाक के चंदीपुर और कोदवट के छह-छह लोग पॉजिटिव मिले।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:22 PM (IST)
संत कबीरनगर में फूटा कोरोना बम, 23 नए पॉजिटिव मिले
संत कबीरनगर में फूटा कोरोना बम, 23 नए पॉजिटिव मिले

संत कबीरनगर : सोमवार को 249 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 226 निगेटिव व 23 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसमें बघौली ब्लाक के समदा गांव की मां, बेटा-बेटी व नाथनगर ब्लाक के चंदीपुर और कोदवट के छह-छह लोग पॉजिटिव मिले। कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर अब 106 हो गई है। पॉजिटिव केस के बढ़ने से लोगों में कोरोना के प्रति भय बढ़ता जा रहा है। जिलाधिकारी रवीश गुप्त व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह बारी-बारी से समदा व कोदवट गांव में पहुंचे। इन दोनों गांवों के साथ ही चंदीपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी चल रही है। इन गांवों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। गांववासियों को घर में रहने को कहा गया है। बेवजह बाहर निकलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बघौली ब्लाक के पचपोखरी गांव के 46 वर्षीय व्यक्ति, समदा गांव की 35 वर्षीय मां, 10 वर्षीय बेटा व 18 वर्षीय बेटी, ढोड़या गांव के तीन लोग जिसमें 42 वर्षीय, 18 वर्षीय और 41 साल के व्यक्ति शामिल हैं। इसके साथ ही बूंदीपार के भटोलिया गांव की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। सेमरियावां ब्लाक के पैलीखास गांव के 63 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके साथ ही नाथनगर ब्लाक के रतनपुरा गांव के निवासी 25 वर्षीय युवक, कोदवट गांव के 40 वर्षीय व 35 वर्षीय दो सगे भाई, 28 वर्षीय युवक, 29 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय, 35 साल के युवक भी कोरोना संक्रमित निकले। इसी ब्लाक के चंदीपुर गांव के पांच लोग भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। खलीलाबाद ब्लाक के जोरवा गांव के 44 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन सभी लोगों को जिले के सेंट थामस स्कूल में बने कोविड-19 एल-वन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। एक ही दिन 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से जिले में हड़कंप मच गया। अब तक कोरोना वायरस के चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो चुकी है। 37 कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है।

---------------

chat bot
आपका साथी