जवानों और किसानों का योगदान महत्वपूर्ण : सीडीओ

धान गेहूं की खेती के अलावा कुछ अलग करने की कोशिश करें किसान पीडी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:47 PM (IST)
जवानों और किसानों का योगदान महत्वपूर्ण : सीडीओ
जवानों और किसानों का योगदान महत्वपूर्ण : सीडीओ

संतकबीर नगर: सीडीओ सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें जिले से सिर्फ तीन किसानों ने ही भाग लिया। जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसी नौबत दोबारा न आए, इसके लिए वह जनपद के प्रत्येक ब्लाक से कम से कम दो प्रगतिशील किसानों को किसान दिवस में बुलाएंगे। सीडीओ ने कहा कि जवानों और किसानों का योगदान महत्वपूर्ण है। कड़ी धूप और तेज बारिश की परवाह किए बगैर अनाज पैदा करने वाले किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना चाहिए। उनकी उन्नति से समाज और देश का भला होगा।

पीडी डीआरडीए डीडी शुक्ल ने कहा कि किसान धान, गेहूं की खेती के अलावा कुछ अलग करने की कोशिश करें। इससे उन्हें अच्छी आय होगी। डीसी मनरेगा उमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि अधिकारी तनाव में काम न करें। किसान पराली न जलाने पाएं, इस पर विशेष ध्यान देना होगा। सुप्रीम कोर्ट इसकी निगरानी कर रहा है। विधानसभा चुनाव करीब है। यदि पराली जलाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराएंगे तो यह राजनीतिक मुद्दा भी बन सकता है। इस पर भी ध्यान देना होगा। सेमरियावां ब्लाक के उमिला गांव के प्रगतिशील किसान सुरेंद्र राय ने कहा कि सरकार फार्म मशीनरी बैंक पर 80 फीसद व कस्टम हायरिग पर 40 फीसद अनुदान दे रही है। इसका उपयोग करने पर पराली जलाने की घटना नहीं होगी। इस पर प्रभावी अंकुश लग जाएगा। पराली का उपयोग किसान जैविक खाद के रूप में करें। इससे लागत घटेगी और पैदावार अधिक होगा। जंगली सुअर व नीलगाय से सब्जी, आलू सहित अन्य फसल को बचाने के लिए विभाग को अधिकाधिक किसानों को अनुदान पर सोलर फेसिग मशीन देनी चाहिए। इस मशीन के पास आने पर जानवर को झटका लगेगा, वे फसल को नष्ट करने के बजाय भाग जाएंगे। अधिकाधिक किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित किया जाए। बैंक व बीमा कंपनी की मनमानी पर विराम लगाया जाए। नाथनगर ब्लाक के सांखी गांव के किसान राममणि राय ने कहा कि किसानों को उपज का सही दाम दिलाने सहित उनकी सभी समस्याओं का समय से निदान किया जाए तभी इस दिवस की प्रासंगिकता रहेगी अन्यथा नहीं। बघौली ब्लाक के बाहिलपार गांव निवासी बालेंदुधर राय ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को ईमानदारी से पहल करनी होगी। इस बैठक में जिला उद्यान अधिकारी एसके दूबे, जिला मत्स्य निरीक्षक विजय कुमार मिश्र के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी