गुरुवाणी व बच्चों के कार्यक्रम से संगत निहाल

बोले सो निहाल से गूंजता रहा श्रीगुरु सिंह का दरबार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:00 PM (IST)
गुरुवाणी व बच्चों के कार्यक्रम से संगत निहाल
गुरुवाणी व बच्चों के कार्यक्रम से संगत निहाल

संतकबीर नगर : गुरु तेग बहादुर का तीन दिवसीय शहीदी पर्व सोमवार को खलीलाबाद गुरुद्वारा में भक्ति पूर्वक प्रारंभ हुआ। घरों से लेकर गुरुद्वारा तक माधुर्य व भक्तिमय माहौल बना रहा। गुरु दरबार में सेवा करके भव्य झांकी की साज सज्जा कर श्री अखंड पाठ हुआ। प्रभातफेरी व शोभायात्रा का समापन कर गुरुवाणी दोहराई गई। लोगों ने अरदास अर्पित करके लंगर छका। इस दौरान बच्चों के साथ ही अन्य भक्तों के कार्यक्रम से संगत निहाल हुई।

गुरु के कीर्तन में सभी का उत्साह बना रहा। बच्चों ने साहस व वीरता के अनुपम मिसाल पेश की, जो आकर्षण का केंद्र रहा। शबद और गुरुवाणी सुनाकर और मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने समा बांधा। इसकी लोगों ने करतल ध्वनि से सराहना की। ठीकर फोर दिलीस सिर, प्रभुपुर किया पयान, तेग बहादुर सी किया करी न किन्हुं आना। तेग बहादुर के चलत भयो जगत को शोक, तेग बहादुर सिम रिये घर नौ निध आवै धाय, सब भाई होय सहाय के साथ बोले सो निहाल की गूंज से वातावरण गुंजायमान रहा। ज्ञानी जोगिदर सिंह ने कहा कि सिख जाति, मजहब और संप्रदाय नहीं बल्कि सीख है। हिदू धर्म की रक्षा के लिए सिख धर्म के गुरुओं ने अपने जीवन का बलिदान किया। इस मौके पर सरदार हरिभजन सिंह, प्रीतपाल सिंह, सतविदर पाल सिंह जज्जी, गुरुदीप सिंह बिट़टू, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, शैंकी सिंह, राजपालसिंह, शीनू, शानू सिंह, आंशु सिंह, भूपेंद्रपाल सिंह, गुरुभेज, रतिद्र सिंह, मनजीत सिंह, रवींद्र पाल टोनी, दलजीत सिंह, हरदीप, देवेंद्र सिंह, बलवंत कौर, परमजीत कौर, रवनीत कौर, रोशन, रानी कौर, पल्लवी, गूंजा आदि मौजूद रहे। बच्चों ने शबद सुनाकर किया मुग्ध

परवदीप सिंह, गुरुवीर, मानक, कीरत, पर्वजोत सिंह, गुन्नू, रतश्री, रेनदीप सिंह, सुखविद, गुनीत, गुरुप्रीत, साक्षी, आर्शी, आर्शी आदि बच्चों ने शबद सुनाकर लोगों को मुग्ध कर दिया। गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियां पूरी तरह से परिपक्वता से भरी रहीं। सभी को आगे भी इसी तरह का प्रयास करना चाहिए। बच्चों ने साहसिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। गुरुद्वारा में आज

शहर के गुरुसिंह सभागार में तीन दिवसीय शहीदी पर्व में मंगलवार को दूसरे दिन सुबह छह बजे से पाठ होगा। शाम सात से नौ बजे तक दिल्ली से ख्याति प्राप्त कथाकारों द्वारा कवि दरबार, कीर्तन होगा। इसके पश्चात गुरु का लंगर होगा। आठ दिसंबर को सुबह 10 बजे से अखंड पाठ की समाप्ति, कथा व्याख्या फिर दोपहर में लंगर कर प्रसाद वितरण होगा। तीन बजे से शहर में शोभायात्रा निकलेगी।

chat bot
आपका साथी