लक्ष्य की तुलना में 70.58 फीसद लोगों को लगे टीके

स्वास्थ्य विभाग ने 14 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:18 PM (IST)
लक्ष्य की तुलना में 70.58 फीसद लोगों को लगे टीके
लक्ष्य की तुलना में 70.58 फीसद लोगों को लगे टीके

संतकबीर नगर: जिले के सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को लक्ष्य की तुलना में सिर्फ 70.58 फीसद लोगों को ही कोरोनारोधी टीके लग पाए। स्वास्थ्य विभाग ने 14 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। इसकी तुलना में सिर्फ 9882 लोगों को ही टीके लगे। इसमें सबसे अधिक 6937 युवा शामिल रहे। टीका लगने के बाद ये काफी उत्साहित दिखे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि सीएचसी खलीलाबाद में 1890,पीएचसी पौली में 640, सीएचसी नाथनगर में 1050, सीएचसी सांथा में 830, सीएचसी सेमरियावां में 390, सीएचसी मेंहदावल में 1230, सीएचसी हैंसर बाजार में 851, पीएचसी बेलहरकलां में 671, पीएचसी बघौली में 1970, जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 170, जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल में 140, जिला चिकित्सालय व अन्य में 50 कुल 9882 लोगों को टीके लगे हैं। इसमें सबसे अधिक 6937 युवाओं को टीके लगे हैं। वहीं 45 साल से ऊपर आयु के 2398 लोगों को टीके लगे। जबकि 60 साल से ऊपर आयु के 557 लोगों को यह टीके लगे हैं। प्रयास यही है कि जल्द से जल्द अधिकाधिक लोगों को यह टीका लग जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमित रूप से अधिक टीके की मांग शासन से कर रहे हैं। सभी कैदियों को लगवाएं कोरोना से बचाव का टीका

संतकबीर नगर : न्यायिक अधिकारी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार ने मंगलवार को जिला कारागार-बस्ती में सजा काट रहे कैदियों से वर्चुअल बातचीत की। उन्होंने जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय व उपकारापाल से कैदियों की स्थिति, उनके रखरखाव, कोरोना वायरस से बचाव के बारे में की गई पहल के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी कैदियों को कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगना चाहिए।

न्यायिक अधिकारी ने जेल में स्थित भोजनालय, स्वास्थ्य सुविधा, विभिन्न बैरकों के बारे में भी जानकारी ली। एक महिला बंदी के साथ रह रही बच्चे के स्वास्थ्य की देखभाल करने व उन्हें समय से दवा, टीका आदि उपलब्ध कराने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। वायरल, डेंगू, मलेरिया बुखार से बचाव के लिए जेल में नियमित तौर पर एंटी लार्वा का छिड़काव करने को कहा। जेल में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। कैदियों से बात कर उनकी परेशानियों को सुना। विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कैदियों से कहा कि यदि उन्हें जेल में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से विधिक मदद ले सकते हैं। उन्होंने जेल अधीक्षक से जिला कारागार के सभी कैदियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी