68 नए स्वास्थ्य उप केंद्रों का सीएम करेंगे लोकार्पण

पांच दिसंबर को आनलाइन इन नवीन उपकेंद्रों का करेंगे लोकार्पण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:35 PM (IST)
68 नए स्वास्थ्य उप केंद्रों का सीएम करेंगे लोकार्पण
68 नए स्वास्थ्य उप केंद्रों का सीएम करेंगे लोकार्पण

संतकबीरनगर : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को जिले के 68 नए स्वास्थ्य उप केंद्रों का आनलाइन लोकार्पण करेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में 68 नए स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की स्वीकृत मिली है। जिन स्थानों पर उप केंद्रों का निर्माण कराया जाना है, उसकी सूची तैयार कर ली गई है। इन भवनों के निर्माण होने तक उप केंद्र किराये के भवन में संचालित किए जाएंगे। इसकी स्थापना के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके अनुसार उपकेंद्र में न्यूनतम तीन कमरे, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी। बघौली ब्लाक के पुरैना,भैंसठ,शिवपुर,बसडीला, बेलहसा,सिसवा पठान व देवकली, हैंसर बाजार ब्लाक के गायघाट, परसहर पूर्वी, आगापुर, जगदीशपुर, जिगिना,कटया,डुहिया कला,रामपुर उत्तरी व मलौली,खलीलाबाद ब्लाक के मझगावां,बेलपोखरी,खरवनिया,फेरुसा,शिवसरा,भगता,सरौलीचमरसन,पानाराम,कटका,रसूलपुर व कटबंध, मेंहदावल ब्लाक के घूरापाली,समोगर,जमुवरिया खुर्द व डुमरिया बाबू,नाथनगर ब्लाक के भगवानपुर पश्चिमी, बेलहरा,गिठनी,

शनिचरा चौबे व धनजवल, पौली ब्लाक के डिहवा,मटिहना,नरायनपुर,

पौली,गागरगाढ व तेजपुर, हैंसर ब्लाक के बसंतपुर, सांथा ब्लाक के केचुआखोर, गोभदौरी,मुरिला कल्यान,सुकरौली,छिबरा, परसिया,बेलहरकला ब्लाक के पवरिया,बभनी,जंगलबेलहर,पजरा भीरी,बरडाड़,गंगौरा,देवरिया,मीरापुर,

मुडेरी,भिटिया,गजौली,अमरडोभा,जंगलदशहर,केवटलिया बस्तरा,कुसुरुखुर्द, चमरसन, छपिया आनंद राय गावों में नये स्वास्थ्य उप केंद्र बनेंगे । भाजपा सरकार में सभी का विकास सुरक्षित : जगदंबा

संतकबीर नगर : भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास कर रही है। जिनके पास छप्पर के आवास थे उन्हें पक्के मकान देकर उनके सपने को साकार किया। भाजपा के शासन में सभी का विकास सुरक्षित है।

जिलाध्यक्ष शुक्रवार को सेमरियावां में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत लाभार्थियों को निश्शुल्क गैस कनेक्शन वितरित कर रहे थे। उन्होंने 10 पात्रों को योजना का लाभ देते कहा कि मोदी और योगी की सरकार में धुंआ वाला चूल्हा से लोगों को मुक्ति मिल रही है। जिला महामंत्री कौशलेंद्र सिंह उर्फ दीपू सिंह, चंदन जायसवाल, मंडल प्रभारी अनिरुद्ध शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसागर चौधरी ने योजनाओं की जानकारी देकर कहा कि पार्टी शासन में हर वर्ग का विकास हो रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राम पुरुषोत्तम गुप्ता, गोविद जायसवाल, अशोक चौरसिया, चंदशेखर प्रजापति, कमलेश यादव, कन्हैया लाल, अफजल हुसैन, एजाज, अहमद यादव, पतिराम मौर्य, शेषराम चौधरी,महबूब आलम, रवि कुमार जायसवाल, धर्मेंद्र चौरसिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी