महिलाओं व बेटियों का अधिकार-सम्मान सुरक्षित: सीएम

महिलाओं व बेटियों को उनका अधिकार सम्मान दिलाने में लगी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 11:39 PM (IST)
महिलाओं व बेटियों का अधिकार-सम्मान सुरक्षित: सीएम
महिलाओं व बेटियों का अधिकार-सम्मान सुरक्षित: सीएम

संतकबीर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को खलीलाबाद तहसील के बनकटिया गांव में नवनिर्मित जिला कारागार में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों से जुड़ी महिलाओं व बेटियों को सम्मानित करके यह जता दिया कि प्रदेश की भाजपा सरकार उनके हितों की सुरक्षा के प्रति संकल्पित है। महिलाओं व बेटियों को उनका अधिकार, सम्मान दिलाने में लगी हुई है। नारियों को सशक्त करके जनपद व प्रदेश में विकास को गति प्रदान की जाएगी। कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों के प्रति सीएम का मर्म दिखा। उन्होंने यह संदेश दिया कि वह उनके अभिभावक के रूप में सदैव साथ खड़े रहेंगे। सीएम के हाथों दो महिला समूहों को 15-15 लाख का कृषि उपकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जय भारत महिला स्वयं सहायता समूह व गुजराती देवी महिला उत्थान समूह के प्रत्येक लाभार्थी को 15-15 लाख का कृषि उपकरण दिया। प्रत्येक समूह को उपकरण के रूप में खेती-किसानी करने के लिए ट्रैक्टर, रोटावेटर, लेजर लेबलर, स्ट्रा रीपर आदि दिया गया। योजना के तहत प्रत्येक समूह को 80 फीसद अनुदान के साथ यह लाभ मिला है। उद्योग विभाग से संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत गरिमा पाठक, स्नेहा सिंह, ऋतु गुप्त, देवंता व वंदना यादव को सिलाई मशीन व टूल किट दिया। पिछड़ी जाति की बयारा गांव की विमला देवी, टुंगपार गांव की संगीता देवी व तेनुआ राय गांव की राजमती देवी तथा अल्पसंख्यक जाति की अमीना खातून व कुरैशा खातून आदि आवेदकों को शादी अनुदान का स्वीकृति पत्र मिला। पांच कैदियों की पांच बेटियों को सीएम ने दिया पोषाहार

मुख्यमंत्री ने धनघटा थानाक्षेत्र के सोनडीहा गांव निवासी अर्जुन की बेटी रिया, इसी थानाक्षेत्र के दुघरा गांव निवासी शिव प्रसाद की बेटी अनुराधा, कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के बयारा गांव निवासी मनोज चौरसिया की बेटी महक, बखिरा थानाक्षेत्र के मंझरिया तिवारी गांव के रमेश चंद्र की बेटी अनन्या तथा धनघटा थानाक्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी कैदी लालजी की बेटी मानिया को पोषाहार का पैकेट दिया। इनसे सीएम ने बारी-बारी से बातें भी की। सीएम के हाथों ट्राई साइकिल मिलते ही महिला दिव्यांगों के खिले चेहरे

मंच से करीब 20 कदम पीछे लगे स्टाल के पास पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने खलीलाबाद ब्लाक के गोरयाभार गांव की सरस्वती देवी व माला चौधरी तथा मेंहदावल ब्लाक के सोनौरा गांव निवासी अंजनी को ट्राई साइकिल दी। सीएम के हाथों यह उपकरण पाकर इनके चेहरे खिल उठे। कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों के प्रति दिखा सीएम का मर्म

कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मर्म मंच पर साफ दिखा। उन्होंने दो बच्चों के कंधों पर अपना हाथ रखकर यह संदेश दिया कि वह उनके अभिभावक के रूप में सदैव खड़े रहेंगे। उन्हें शिक्षा ग्रहण करने, भरण-पोषण में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। बघौली के मलोरना गांव के कमलकांत राव, नाथनगर के मुकुंदपुर गांव के अयांश पाण्डेय व शक्ति पाण्डेय, बघौली के बघुआ गांव की साक्षी, हर्ष गोपाल व कृष्ण गोपाल, बखिरा के शौर्य व सौरभ तथा मेंहदावल ब्लाक के ढोंड़ गांव के अमन व आशीष को मुख्यमंत्री बाल सेवा सम्मान योजना के तहत प्रतिमाह चार हजार रुपये सहयोग से संबंधित स्वीकृति पत्र दिया।

chat bot
आपका साथी