बाल दिवस आज, शिक्षण संस्थाओं में होंगे विविध कार्यक्रम

बचों के प्रिय और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरु की जयंती गुरुवार को बाल दिवस के रूप में मनेगी। शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शनी नुक्कड़ नाटक बाल मेला बाल संगम सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। संगोष्ठी करके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 11:18 PM (IST)
बाल दिवस आज, शिक्षण संस्थाओं में होंगे विविध कार्यक्रम
बाल दिवस आज, शिक्षण संस्थाओं में होंगे विविध कार्यक्रम

संतकबीर नगर : बच्चों के प्रिय और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरु की जयंती गुरुवार को बाल दिवस के रूप में मनेगी। शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, बाल मेला, बाल संगम सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। संगोष्ठी करके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की जाएगी। राजकीय कन्या इंटर कालेज व एचआर इंटर कालेज खलीलाबाद में कार्यक्रम होगा।

प्राथमिक विद्यालय गोला रंगड़गंज में शिक्षण संबंधी प्रदर्शनी लगेगी। माडल प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद, प्राथमिक विद्यालय डीघा, उसका कला, मडया आदि स्थानों पर तैयारियां की गई। गन्ना विकास उमावि खलीलाबाद में बाल मेला लगेगा। बाल भारती द्वारा विद्यालयों में कर्तव्य बोध कराया जाएगा।

---------------

बाल मेला के साथ लगेगी प्रदर्शनी

सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में बाल दिवस पर प्रदर्शनी व मेला लगेगा। स्वच्छता अभियान व विज्ञान प्रदर्शनी के विभिन्न वस्तुओं से कलात्मक ज्ञान, विज्ञान के माडल प्रस्तुत करने को बच्चे उत्साहित है। कूडीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज बिधियानी खलीलाबाद, हीरालाल रामनिवास सरस्वती विद्या मंदिर सरस्वतीपुरम में बच्चों ने प्रदर्शनी व सांस्कृतिक तैयारियां पूरी की।

विद्यालयों बाल मेला व शैक्षिक प्रदर्शनी लगाने को बच्चे उत्साहित हैं।

बाल दिवस पर बीआरसी खलीलाबाद में कार्यक्रम होंगे। गुरुवार को विभागीय कोरम पूरा करके कुछ विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर बांटने की तैयारी है।

chat bot
आपका साथी