नामांकन के लिए ढूंढे जा रहे दिव्यांग बच्चें

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बच्चों की संख्या अधिक होने का अनुमान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:16 PM (IST)
नामांकन के लिए ढूंढे जा रहे दिव्यांग बच्चें
नामांकन के लिए ढूंढे जा रहे दिव्यांग बच्चें

संतकबीर नगर: बेसिक शिक्षा विभाग में नामांकन के लिए दिव्यांग बच्चों को ढूंढा जा रहा है। जिले के नौ ब्लाक में पिछले सत्र में छह से 14 वर्ष आयु के दिव्यांग बच्चों की संख्या 2546 थी। इस सत्र में यह संख्या बढ़कर 2640 हो गई है। समेकित शिक्षा के तहत शिक्षकों (विद्यालय के शिक्षक व विशेष शिक्षक) का सर्वे अभी जारी है। चिह्नित बच्चों में से करीब सात सौ से अधिक का नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन भी हो चुका है। 1247 विद्यालयों में महज 18 विशेष शिक्षक

जिले में एक से पांच तक के 805 प्राथमिक, 192 छह से आठ और एक से आठ तक के 250 विद्यालय हैं। लेकिन दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए वर्तमान में महज 18 स्पेशल एजूकेटर (विशेष शिक्षक) तैनात हैं। बच्चों की संख्या बढ़ने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि इन शिक्षकों पर विद्यालयों में पहुंचकर ब्रेल लिपि व अन्य साधनों से बच्चों को मुख्य धारा से जोड़कर शिक्षा देने की जिम्मेदारी है। मगहर में चलता है 60 बच्चों का कैंप

नगर पंचायत मगहर में 60 बच्चों का एक्सीलेटर लर्निंग कैंप चलता है। कोरोना के चलते कैंप अभी बंद चल रहा है। यहां 24 दृष्टि बाधित व 36 श्रवण बाधित बच्चों के आवासीय शिक्षण की व्यवस्था है। । दिव्यांग बच्चों को चिह्नित करके उनका विवरण ब्लाक व कार्यालय में दर्ज किया जा रहा है। लक्ष्य के सापेक्ष चिह्नित बच्चों का नजदीक के विद्यालय में नामांकन कराकर बेहतर शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही 60 बच्चों का कैंप में नामांकन होगा। बच्चों को उपकरण भी दिया जाएगा।

रजनीश बैद्यनाथ, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा बेसिक शैक्षिक सत्र-चिह्नित संख्या-नामांकन

-2021-22 - 2640 - 2640

-2019-20 - 2546 - 2234

-2018-19 - 1398 - 1264

chat bot
आपका साथी